सड़क के काम लापरवाही पर भड़के ग्रामीण, चंडीगढ़-हिसार पर लगाया जाम
सड़क के काम में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। ...और पढ़ें

जेएनएन, कैथल। खरक पांडवा गांव के पास मुख्य मार्ग पर चल रहे काम में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने विरोधस्वरूप चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि फोरलेन एजेंसी काम में ढिलाई बरत रही है। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है।
बता दें, कई गांवों के लोग पहले भी काम में गड़बड़ी की शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन शासन व प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके कारण बुधवार को खरक पांडवा के लोग सड़कों पर उतर आए। जाम खुलवाने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जाम के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।