Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज और कैप्टन अभिमन्यु में मनमुटाव नहीं, कम्यूनिकेशन गैप : बराला

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 03:12 PM (IST)

    बराला के मुताबिक विज चाहते हैं कि इसमें ठोस कार्रवाई हो और वित्त मंत्री की भी यही मंशा है। दोनों में कहीं न कहीं कम्यूनिकेशन गैप हो सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनिल विज और कैप्टन अभिमन्यु में मनमुटाव नहीं, कम्यूनिकेशन गैप : बराला

    जेएनएन, कैथल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि राई खेल स्कूल में अनियमितता की जांच को लेकर खेल मंत्री अनिल विज और वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु में कोई मनमुटाव नहीं है। यह दो विभागों के बीच का मामला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज चाहते हैं कि इसमें ठोस कार्रवाई हो और वित्त मंत्री की भी यही मंशा है। दोनों में कहीं न कहीं कम्यूनिकेशन गैप हो सकता है। बराला बुधवार को यहां भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की योजनाओं का लांचिंग पैड बना हरियाणा, लागू करने में मारी बाजी

    पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विदेश दौरे से प्रदेश में करोड़ों रुपये का निवेश होगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह विदेश दौरा पूरे प्रदेश के हित में होगा। विपक्षी पार्टियों को प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य और जन हितैषी योजनाएं नजर नहीं आ रही हैं।

    दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं कक्षा के परिणाम के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर बराला ने कहा कि परिणाम कमें हुई गलती के जिम्मेवार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सरकार द्वारा पूर्री जांच करवाकर सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार की अब 92 हजार छोटे उद्योगों पर नजर

    लड़कियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

    बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है तथा उनके स्वावलंबन के लिए भी निरंतर कार्य किया जा रहा है।

    एक साथ चुनाव में ही फायदा

    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने लोकसभा एवं विधानसभाओं के एक साथ चुनाव करवाने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में मौजूदा व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं। इनमें पंचायती संस्थाओं से लेकर ऊपरी स्तर के सभी चुनाव शामिल हैं। एक साथ चुनाव होने से देश के संसाधनों धन, समय व ऊर्जा की बचत होगी। पार्टी की प्रदेश शाखा ऐसे किसी भी फैसले का स्वागत करेगी। 

    यह भी पढ़ें: नौतपा आज से, गर्मी अौर बढ़ेगी लेकिन बारिश से राहत के भी आसार