Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को 20-20 साल की कैद

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 09:58 AM (IST)

    जींद की अदालत ने एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले दो युवकों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है। दोनों ने 14 साल की इस लड़की को अगवा कर सा ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को 20-20 साल की कैद

    जेएनएन, जींद। 14 साल की लड़की के परिजन घर से बाहर गए थे। एेसे में लड़की को अकेली देखकर दाे युवक घर में घुस आए और उसे उठाकर एक पशुबाड़े में लग गए। वहां दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया। अब इस मामले में अदालत ने दोनों युवकों को 20-20 साल की कैद की सजा सुनाई है। उन पर 16-16 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना 25 अगस्‍त 2015 को हुई थी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, नरवाना सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 27 अगस्त 2015 में सदर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उनका पूरा परिवार किसी काम से घर से 25 अगस्त को बाहर गया था। घर में उसकी 14 साल की बेटी अकेली थी।

    यह भी पढ़ें: लड़की से छेड़छाड़, बस में चढ़ी तो युवक पीछा कर खुद फंसे जाल में

    लड़की के पिता के अनुसार, इस दौरान लड़की को अकेली देख राजगढ़ ढाबी गांव के दीप और रामदिया घर में घुस आए। दोनों ने लड़की का अपहरण कर लिया और एक पशुबाड़े में ले गए। वहां दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की के विरोध करने पर उसे जाति सूचक गालियां दी और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसी समय से यह मामला अदालत में विचाराधीन चल रहा था।

    यह भी पढ़ें: दूध देने के बहाने घर में घुसे युवक ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म