लड़की से छेड़छाड़, बस में चढ़ी तो युवक पीछा कर खुद फंसे जाल में
दो युवकों ने बस स्टैंड पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। उसने विरोध किया और वह बस में चढ़ी तो युवकों ने उसका पीछा किया। ...और पढ़ें

जेएनएन, हिसार। बाइक सवार युवकों ने बस स्टैंड पर पहले नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। लड़की आनन फानन में खुद को बचाने के लिए बस में चढ़ी तो एक युवक बस में चढ़ गया, जबकि दूसरा बाइक से बस को ओवरटेक करने लगा। ड्राइवर ने होशियारी दिखाई और बस को सीथे थाने ले गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिसार से घिराय रूट के बीच स्थित एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की बस में चढ़ रही थी। तब वहां धान्सू वासी संजय व अनिल आ गए थे। उन्होंने लड़की से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। अभद्रता से पेश आने लगे, जिनका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी मिली। इस दौरान बस चालक धर्मबीर और परिचालक हरिपाल अपने रूट पर बस लेकर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को साथ रखने के लिए परिजन राजी, थाने में दी अर्जी
आरोप है कि अनिल बस में बैठ रह गया, जबकि संजय बाइक पर सवार होकर उनका पीछा करने लगा। धान्सू रोड पर जब चालक ने बस को नहीं रोका तो संजय ने ओवरटेक करना शुरू कर दिया। वह आगे निकल गया और गांव के कॉलेज के पास बस के आगे बाइक अड़ाकर रुकवा लिया। उसने चालक धर्मबीर के साथ कहासुनी करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: महंगे शौक के लिए फंसाती थी रइसजादों को जाल में, पूछताछ में उलझी
परिचालक ने उसे अभद्र व्यवहार न करने की नसीहत दी, जिस पर वह गुस्सा हो गया। उसने हाथापाई करनी शुरू कर दी, जिसके चलते चालक-परिचालक बात को आगे ना बढ़ाते हुए चलने लगे। आरोप है कि कुछ दूर जाते ही फिर से संजय ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उसने सारी हदें पार कर दीं। तब गांव के कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया। पर, वह नहीं माना।
यह भी पढ़ें: दो युवकों ने ब्यूटीशियन का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म
इस बीच लड़की ने अपने परिजनों को मामले से अवगत करवा दिया। वह भी मौके पर पहुंच गए और बात बढ़ गई। चालक ने मौका देख तुरंत बस को मोड़कर सदर थाना में ले जाकर खड़ी कर दी। संजय बाइक पर सवार होकर पीछे-पीछे पहुंच गया, अनिल बस में मौजूद था। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।