सोलर एप्स से भी चार्ज होगी मोबाइल की बैटरी

सुनील बराड़, अंबाला
युवाओं में बेहतरीन महंगे एन्ड्रॉइड फोन की चाहत बढ़ती जा रही है, लेकिन बैटरी बैकअप के कारण यूजर्स पूरा दिन व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइट से वंचित रह जाते हैं। कई यूजर्स तो मोबाइल का चार्जर भी साथ रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर फोन का चार्ज किया जा सके। लेकिन अब एन्ड्रॉइड फोन का सोलर एप्स से युवाओं को सभी झंझटों से मुक्ति दिला देगा। यूजर्स सोलर एप्प को किसी भी एन्ड्रॉइड फोन में डाउन लोड कर बैटरी की परेशानी से बच सकते हैं। इस सोलर बैटरी एप्स को एन्ड्रॉइड फोन की प्ले स्टोर एप्लीकेशन के जरिए डाउन लोड किया जा सकता है।
जैसे-जैसे सोशल साइट का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे ही नए-नए एप्स मार्केट में आ रहे हैं। लेकिन मोबाइल की बैटरी इन एप्स के इस्तेमाल में खलल डालती है। वर्तमान में मोबाइल बैटरी बैकअप के चलते अपने फोन को जल्द ही बदल देते हैं। लेकिन इन बातों को भूलकर यूजर्स सोलर एप्प को किसी भी एन्ड्रॉइड फोन में डाउन लोड कर बैटरी की परेशानी से बच सकते हैं। इस सोलर बैटरी एप्स को एन्ड्रॉइड फोन की प्ले स्टोर एप्लीकेशन के जरिए डाउन लोड किया जा सकता है। एप्स को डाउनलोड करने के कोई अतिरिक्त चार्जेस भी नहीं है। इस एप्स के लिए मोबाइल फोन में पांच एमबी की मैमोरी होनी चाहिए।
ट्विनसिटी के युवाओं में यह एप्प काफी क्रेज बना हुआ है। युवा मनीषा व रोबिन ने बताया कि मोबाइल की बैटरी सोलर एप्स के जरिए वह अब कहीं पर भी बैठकर चार्ज कर लेते हैं। एन्ड्रॉइड फोन पर यदि वह सोशल साइट का इस्तेमाल करें तो आधे दिन तक ही बैटरी चल पाती है। अब जैसी भी उसे कुछ करना होता है तो वह इस एप्स को ऑन कर खुले जगह पर रख देते हैं। बिजली की तरह ही उसकी मोबाइल बैटरी चार्ज होती रहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।