नच बलिए में दिखाई देंगी सनी लियोन?
रियल्टी शो बिग बॉस के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली पोर्न स्टार सनी लियोन को एक और रियल्टी शो में शामिल होने का ऑफर मिला है। खबर है कि नच बलिए के ...और पढ़ें

मुंबई। रियल्टी शो बिग बॉस के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली पोर्न स्टार सनी लियोन को एक और रियल्टी शो में शामिल होने का ऑफर मिला है। खबर है कि नच बलिए के छठे सीजन के लिए इस पोर्न स्टार को शो के निर्माताओं ने न्योता दिया है। हालांकि सनी इसमें हिस्सा लेंगी या नहीं, अभी यह तय नहीं हुआ है।
नच बलिए-6 के लिए इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मास्टर शेफ इंडिया से चर्चा में आने वाले शेफ कुणाल कपूर, मास्टर शेफ के इस सीजन के विजेता रिपु हांडा और टीवी कलाकार शब्बीर आहलूवालिया को भी ऑफर मिला है। लेकिन अभी तक किसी इनमें से किसी भी सेलेब्रिटीज की तरफ से इस शो के लिए हामी भरने की खबर नहीं है। कुणाल कपूर तो फिलहाल मास्टर शेफ जूनियर में बिजी हैं और सौरव गांगुली के इस शो में शामिल होने की संभावनाएं पहले से ही बहुत कम हैं। इसी साल खत्म हुए नच बलिए के पांचवें सीजन को माही विज और उनके पति जय भानुशली ने जीता था।
अब देखते हैं कि सनी लियोन इस शो का हिस्सा बनकर नच बलिए की टीआरपी कितनी बढ़ाती है। बॉलीवुड के जानकारों के अनुसार अगर सनी इस शो में शामिल हुई तो बहुत मोटी रकम लेंगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।