Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह साल बाद देसी गर्ल लुक छोड़ 'संध्या' बनीं हॉट मॉडर्न गर्ल!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 07:12 PM (IST)

    दीपिका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यह भी जानकारी दी है कि छह सालों के बाद उन्होंने अपने बालों के साथ कोई एक्सपेरिमेंट किया है ।

    मुंबई। अपनी प्रिय अदाकारा संध्या राठी उर्फ़ दीपिका सिंह को तो आप काफी मिस रहे होंगे। यह हम जानते हैं। 'दीया और बाती हम' शो आपके दिल के बेहद करीब जो था।

    अब आप सोच रहे होंगे कि इन दिनों शो की समाप्ति होने के बाद आखिर संध्या इन दिनों कर क्या रही हैं, तो हम आपको जानकारी देते हैं, इन दिनों दीपिका अपना मेकओवर करने में लगी हुई हैं। दरअसल, दीपिका ने लंबे समय तक 'दीया और बाती हम' में लीड किरदार निभाया है, जहां उन्होंने अपने लुक को इंडियन स्टाइल दिया था। ऐसे में दीपिका के लिए खुद को रियल जिंदगी में भी बिल्कुल हिंदुस्तानी लुक देना जरूरी था। इस वजह से उन्होंने कभी अपने लुक के साथ कोई एक्सपेरिमेंट ही नहीं किया था। लेकिन अब जबकि उन्होंने ब्रेक लिया है तो वह चाहती थीं कि अपने लुक में वह थोड़ा बदलाव करें, इसलिए उन्होंने अपने मेकओवर लिया है और अपने बालों को नया कट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ... तो बिग बॉस के घर में अब सब बन जाएंगे सेलिब्रटीज़

    How's my new haircut? PS: After 6years did this💇

    A photo posted by Deepika Singh (@deepikasingh150) on

    उन्होंने बालों को शॉर्ट करवाया है और वो बिल्कुल मॉडर्न लुक में नजर आ रही हैं। दीपिका ने अपनी यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने अपने नए लुक में कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद ख़ुश नजर आ रही हैं। दीपिका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यह भी जानकारी दी है कि छह सालों के बाद उन्होंने अपने बालों के साथ कोई एक्सपेरिमेंट किया है ।