Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक्ट्रेस ने कार से ठोका, फिर जड़ा थप्पड़!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2015 03:23 PM (IST)

    टीवी शो 'और प्यार हो गया' में अवनी का रोल कर रही एक्ट्रेस कांची सिंह को बांगर नगर पुलिस स्टेशन ने समन जारी किया था। एक्ट्रेस पर मलाड रोड पर रात करीब 2 बजे एक गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप है। ये घटना उस वक्त की है जब वो

    मुंबई। टीवी शो 'और प्यार हो गया' में अवनी का रोल कर रही एक्ट्रेस कांची सिंह को बांगर नगर पुलिस स्टेशन ने समन जारी किया था। एक्ट्रेस पर मलाड रोड पर रात करीब 2 बजे एक गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब टूट गए ये एक्टर, शूटिंग के दौरान नहीं रोक पाए आंसू

    ये घटना उस वक्त की है जब वो एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर लौट रही थी। उन्होंने मलाड रोड पर एक मॉल के सामने कॉल सेंटर की एक गाड़ी को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं उन्होंने ड्राइवर पर गलत तरह से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए उसे ही तमाचा रसीद दिया।

    इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और कांची को जांच के लिए अस्पताल ले गई, जहां पाया गया कि वो नशे की हालत में नहीं थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे कांची के पैरेंट्स उनके साथ पुलिस स्टेशन गए।

    फोटोशूट के लिए फिर न्यूड हो गई ये एक्ट्रेस!

    पुलिस स्टेशन के एक सूत्र ने बताया, 'इस हादसे में कैब ड्राइवर की दो उंगलियां फ्रैक्चर हो गईं। वो एक्ट्रेस को छोड़ने के मूड में नहीं था और इसके लिए उपयुक्त मुआवजे की मांग करने लगा। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने मामला सुलझा लिया।'

    कांची सुबह करीब 6.30 बजे अपने घर वापसी गईं।

    राम कपूर के टीवी शो के सेट पर हुआ हादसा!