Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्‍होंने पहले ही कर दी थी गौतम के जीतने की भविष्‍यवाणी

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Thu, 05 Feb 2015 11:43 AM (IST)

    टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो जीतकर गौतम गुलाटी ने सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन मशहूर एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने गौतम के जीतने की भ ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो जीतकर गौतम गुलाटी ने सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन मशहूर एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने गौतम के जीतने की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। उन्होंने गौतम के जीतने से पहले ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कह दिया था कि गौतम ही शो के विजेता होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिआंड्रा के साथ संबंध पर गौतम का खुलासा

    एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, इससे पहले संजय जुमानी ने शो के पिछले सीजनों में श्वेता तिवारी, जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया के जीतने की भी भविष्यवाणी कर दी थी। जुमानी ने कहा, 'गौतम गुलाटी का नंबर 9 है। राहुल रॉय, विंदु दारा सिंह और उर्वशी के नंबर भी 9 थे, जिन्होंने शो जीते हैं। 9 नंबर वाले लोग फाइटर होते हैं और खेल, राजनीति और सुरक्षा बलों में बेहतर करते हैं।

    पढ़ें: संभावना सेठ का सेक्स टेप हुआ लीक

    शो के होस्ट रहे सलमान खान का नंबर भी 9 है। शो को अंत में होस्ट करने वाली निर्देशक फराह खान का नंबर भी 9 है।' संजय इस रियलिटी शो के पिछले सीजनों में शो में शामिल भी हो चुके हैं।

    बाप रे! 3 करोड़ में तैयार हुआ इस टीवी शो का सेट