Move to Jagran APP

जादू-टोने से भी नहीं मिली टीआरपी तो इस सीरियल को बंद करने का ले लिया गया फैसला

इसमें दीपिका कक्कर ने सिमर का किरदार निभाया है। जबकि रोली के रोल में अविका गौर ने भी दर्शकों का दिल जीता था। मगर कुछ दिनों में यह सीरियल एकाएक सुपरनैचुरल ड्रामा में बदल गया था।

By Pratibha Kumari Edited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 03:30 PM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 03:50 PM (IST)

मुंबई (जेएनएन)। टीवी पर सबसे ज्यादा चलने वाले सीरियल में 'सुसराल सिमर का' भी शामिल हैं, मगर खबर है कि यह सीरियल बंद होने वाला है। बीते कुछ दिनों में यह सीरियल एकाएक सुपरनैचुरल ड्रामा में बदल गया था। इसमें दीपिका कक्कर ने सिमर का किरदार निभाया है। जबकि रोली के रोल में अविका गौर ने भी दर्शकों का दिल जीता था।

तस्वीरें: 'बिदाई' सीरियल की सांवली रागिनी को अब देख चौंक जाएंगे आप

'ससुराल सिमर का' ने हाल ही में 1600 एपिसोड पूरे किए थे। अब अगले दो महीने में यह सीरियल खत्म होने वाला है। एक सूत्र ने बताया, 'यह सही समय है जब हम सीरियल को एक लॉजिकल तरीके से खत्म कर सकते हैं। बीस साल का लीप इसमें लाया गया था, मगर वो मेकर्स के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा। टीआरपी भी ठीक नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सीरियल को बंद करने का फैसला लिया गया है।'

आपको बता दें कि 'ससुराल सिमर का' अप्रैल, 2011 में शुरू हुआ था। भारद्वाज परिवार की दो बहनोंों रोली और सिमर के ईर्द-गिर्द इस सीरियल की कहानी का ताना-बाना बुना गया था। लीप में दिखाया गया कि प्रेम और सिमर अलग हो जाते हैं। हालांकि इससे बात नहीं बन पाई। कुछ एक्टर्स बूढ़ा दिखने से खुश भी नहीं थे। सूत्र के मुताबिक, 'चैनल ने पहले सीरियल का समय बदला। शाम साढ़े सात बजे के बजाय सीरियल को छह बजे प्रसारित किया जाने लगा। मगर बात नहीं बनी। मेकर्स का मानना है कि अब इसे बंद करने का सही समय है। कुछ और सीरियल भी लॉन्च किए जाना है। ऐसे में यही सही है।'

पुलिस की वर्दी छोड़ 'दीया और बाती' की एक्ट्रेस बिकनी में आईं नजर, देखें

हालांकि चैनल के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं मेकर्स ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी। जबकि 'ससुराल सिमर का' में एक अहम भूमिका निभा रहे ज्योत्सना चंडोला ने कहा, 'हमें इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। हम तो सोच रहे थे कि कुछ और दिन बने रहेंगे।'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.