सिंगापुर में ऐसे छुट्टियां मना रही हैं बिग बॉस वाली मोनालीसा, देखिये तस्वीरें
शादी के बाद से मोना अपने कई सारे कमिटमेंट्स में बिज़ी थीं इसलिए हनीमून पर नहीं जा पाई थीं लेकिन अब जब मौका मिला है तो वो कोई भी पल गंवाना नहीं चाहतीं।
मुंबई। मोनालीसा को उनके ख़ूबसूरत अंदाज़ के कारण भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार माना जाता रहा और उसके बाद उन्होंने जब बिग बॉस में एंट्री ली तो घर-घर में चर्चा का विषय बन गईं।
मोनालीसा अब भी ख़बरों में हैं, अपने वेकेशन की तस्वीरों के चलते। मोनालीसा इन दिनों सिंगापुर और मलेशिया में अपने पति विक्रांत सिंह के साथ छुट्टियां मना रही हैं। विक्रांत भोजपुरी के बड़े स्टार हैं और दोनों की छह महीने पहले शादी हुई है।
मोनालीसा जब बिग बॉस में थीं तब उनकी अदाओं ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनके डांस के साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट मन्नु के साथ उनकी जोड़ी भी चर्चा में रही। हालांकि शो में विक्रांत के आने के बाद एक नई कहानी बन गई।
अंतरा विस्वास यानि मोनालीसा के वेकेशन की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं , जिन्हें वो ख़ूबसूरत लोकेशंस से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:पहरेदार पिया की शो के मेकर्स पर भड़के करण वाही
शादी के बाद से मोना अपने कई सारे कमिटमेंट्स में बिज़ी थीं इसलिए हनीमून पर नहीं जा पाई थीं लेकिन अब जब मौका मिला है तो वो कोई भी पल गंवाना नहीं चाहतीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।