Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मस्‍तीजादे' के लिए और हॉट हुईं सनी लियोन, दिखेंगी सिर्फ दो बार कपड़ों में

    सनी लियोन अपनी अगली सेक्‍स-कॉमेडी फिल्‍म 'मस्‍तीजादे' में और भी हॉट नजर आने वाली हैं। तो जरा संभल के, क्‍योंकि इस पूरी फिल्‍म में वो सिर्फ दो ड्रेस में ही दिखेंगी। बाकी समय सिर्फ बिकनी में नजर आएंगी। वो भी एक-दो नहीं, बल्कि 27 बिकनी में। जी हां, आप की

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sat, 12 Dec 2015 09:47 AM (IST)

    नई दिल्ली। सनी लियोन अपनी अगली सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' में और भी हॉट नजर आने वाली हैं। तो जरा संभल के, क्योंकि इस पूरी फिल्म में वो सिर्फ दो ड्रेस में ही दिखेंगी। बाकी समय सिर्फ बिकनी में नजर आएंगी। वो भी एक-दो नहीं, बल्कि 27 बिकनी में। जी हां, आप की तरह जब सनी लियोन को भी इस बारे में पता चला तो दंग रह गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शूटिंग के पहले दिन उनकी स्टाइलिस्ट ने बताया कि 'मस्तीजादे' के लिए उन्हें अपनी बॉडी को शेप में लाना होगा, क्योंकि इसमें उन्हें सिर्फ दो ड्रेस पहननी होगी। बाकी में वो बिकनी में ही नजर आएंगी। यह बात जानकर सनी लियोन के आंखों में आंसू तक आ गए और फिर उन्होंने पहले दिन इस चक्कर में शूटिंग ही नहीं की।इसके बाद 'मस्तीजादे' के डायरेक्टर मिलाप झावेरी और उनके को-स्टार्स तुषार कपूर और वीर दास को उन्हें बिकनी पहनने और हेल्दी डायट लेने के लिए मनाना पड़ा।

    परिणीति का ये स्लिम एंड सेक्सी फिगर देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

    यहां तक कि उनकी वजह से सेट पर सभी ने स्ट्रिक्ट डायट को फॉलो करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि सनी लियोन इस फिल्म में लैला और लिली के डबल रोल में दिखने वाली हैं और उनकी यह फिल्म अपने आपत्तिजनक सीन्स की वजह से काफी लंबे समय तक सेंसर बोर्ड में फंसी रहने के बाद अब 29 जनवरी को रिलीज को तैयार है। हाल ही में इसका मोशन पोस्टर भी काफी हॉट है।

    पापा के बर्थडे पर सोनाक्षी बजाने लगीं ड्रम, मम्मी को बोलना पड़ा बस करो बेटा