Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा के बर्थडे पर सोनाक्षी बजाने लगीं ड्रम, मम्‍मी को कहना पड़ा बस करो बेटा

    अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने बुधवार को केरल में परिवार के साथ अपना 70वां जन्‍मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी स्‍टार बेटी सोनाक्षी सिन्‍हा ने उनके लिए एक बहुत ही दिलचस्‍प फोटो केक ऑर्डर किया, जिस पर लिखा था ‘Anything, but Khamosh’। उन्‍होंने इसे ट्विटर पर भी पोस्‍ट

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 10 Dec 2015 12:24 PM (IST)

    मुंबई। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को केरल में परिवार के साथ अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी स्टार बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने उनके लिए एक बहुत ही दिलचस्प फोटो केक ऑर्डर किया, जिस पर लिखा था ‘Anything, but Khamosh’। उन्होंने इसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ साल बाद जब मिले शाहरुख-सलमान तो बज उठीं मंदिर की घंटियां

    इतना ही नहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने केरल में पूरे मूड में दिखीं। वो मस्त अंदाज में स्थानीय कलाकारों के साथ ड्रम बजाती भी नजर आईं। इस मौके पर उनके पापा शत्रुघ्न और मम्मी पूनम भी इन्जॉय करती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है। आप इसे यहां देख सकते हैं।

    When in rome... Do what the romans do. But im in Kerala, so... 😂 #happybirthdaypops #desibeats #drummebaaz #backwaters #traveldiaries #familyholiday #quicktrip #alleppey

    A video posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    एक अन्य वीडियो में ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा ड्रम बजाते थक नहीं रही हैं और उनकी मम्मी पूनम कह रही हैं कि बस करो बेटा, बहुत हो गया। आप खुद ही देख लीजिए। आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

    Moms like bas karo beta but im already a lost cause by then 😂😂😂 #koitohroklo #traveldiaries #happybirthdaypops #familyholiday #drummebaaz #desibeats #chenda

    A video posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on