Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    संगीता बिजलानी को किस करते सलमान खान कैमरे में हुए कैद

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2016 05:42 AM (IST)

    बड़े पर्दे पर किसिंग सीन से दूरियां बनाने वाले सलमान, संगीता को सरेआम किस करते नजर आए। दरअसल संगीता, सलमान की बहन अर्पिता की गोद भराई के फंक्शन में बत ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के साथ काफी नजदीकियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं, वो चाहे कट्रीना कैफ हो या फिर संगीता बिजलानी। हाल ही खबर आई थी कि उन्होंने कट्रीना को अपनी गाड़ी में घर छोड़ा तो अब वो संगीता को सरेआम किस करते नजर आए हैं। यकीन नहीं होता तो देखें ये तस्वीर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चर्चित हत्याकांड पर बनेगी 'मर्डर 4', इमरान हाशमी आएंगे नजर

    जी हां, बड़े पर्दे पर किसिंग सीन से दूरियां बनाने वाले सलमान, संगीता को सरेआम किस करते नजर आए। दरअसल संगीता, सलमान की बहन अर्पिता की गोद भराई के फंक्शन में बतौर मेहमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराने पहुंची थीं। फिर क्या था, दोनों ने पहले बताचीत की और फिर एक दूसरे के गाल पर किस करते नजर आए। इतना ही नहीं, सलमान एक जैंटलमैन की तरह संगीता को उनकी गाड़ी तक सीऑफ करने भी पहुंचे।

    देखें, उदय चोपड़ा का नरगिस फाखरी के लिए 'इजहार-ए- इश्क'

    संगीता, सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ-साथ उनकी अच्छी दोस्त भी हैं, जो सलमान के घर के हर फंक्शन में जरूर पहुंचती हैं। अपने पति अजहररूद्दीन से दूरियां बनाने के बाद क्या वो और सलमान एक दूसरे के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं या फिर सलमान एक बार फिर से कट्रीना को अपनी जिंदगी में लाने की तैयारी में हैं, ये तो अब सलमान ही जानें।