Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति ने इस बार बीच पर कराया बोल्ड फोटोशूट, लग रहीं बेहद हॉट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 05:03 PM (IST)

    स्लिम-ट्रीम हो चुकीं परिणीति चोपड़ा का नया बोल्ड फोटोशूट सामने आया है, जिसे उन्होंने समुद्र किनारे कराया है और इसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। परिणीति चोपड़ा जब से स्लिम-ट्रीम हुई हैं, तब से उनके कई बोल्ड फोटोशूट सामने आ चुके हैं और अब उन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के अगले एडिशन के लिए बीच शूट कराया है। कवर पेज पर छाईं परिणीति बेहद हॉट लग रही हैं। आप खुद ही यहां देख लीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोड्यूसर्स के साथ बढ़ते विवाद के बीच अंगूरी भाभी पहुंचीं पुलिस के पास

    मां-बहन के साथ मूवी थिएटर के बाहर कैमरे में कैद हुईं आलिया भट्ट

    परिणीति ने इंस्टाग्राम पर इस फोटोशूट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ''My favvv cover, My beach shoot!! Too much funn :) @farrokhchothia styled by my superstar @sanjanabatra HMU.'' परिणीति ने फोटोशूट की कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें एक ये भी है।

    'सुल्तान' के सेट पर तिरंगा लहराती नजर आईं अनुष्का शर्मा

    आपको बता दें कि परिणीति ने पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वो आखिरी बार 2014 में रणवीर सिंह के साथ 'किल दिल' में नजर आई थीं, जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।

    हालांकि परिणीति जल्द ही फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' से वापसी करने वाली हैं, जिसमें उनके अपोजिट आयुष्मान खुराना होंगे। वैसे सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रहीं परिणीति ने ट्वीट्स कर इस शुक्रवार रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' की जमकर तारीफ की है।