सनी की सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' का मोशन पोस्टर वायरल
वैसे तो सनी लियोन की सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। मगर मिलाप झावेरी ने इसका मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जो कि उम्मीद के मुताबिक काफी हॉट एंड बोल्ड है। मिलाप झावेरी ने जैसे ही ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया, #MastizaadeMotionPoster ट्रेंड
मुंबई। वैसे तो सनी लियोन की सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। मगर मिलाप झावेरी ने इसका मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जो कि उम्मीद के मुताबिक काफी हॉट एंड बोल्ड है। मिलाप झावेरी ने जैसे ही ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया, #MastizaadeMotionPoster ट्रेंड करने लगा।
मम्मी गौरी के साथ दिखे शाहरुख के क्यूट बेटे अबराम
आपको बता दें कि इस फिल्म में तुषार कपूर भी हैं। इसमें काफी आपत्तिजनक और बोल्ड सीन्स होने की वजह से शुरुआत में सेंसर बोर्ड ने पास करने से इंकार कर दिया था। इसकी वजह से 'मस्तीजादे' काफी समय तक अटकी रही। मगर अंत में 200 कट्स के बाद इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई और फाइनली अब यह 29 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है।
दोस्त की शादी में बाराती बनकर सोनम देखिए कैसे कर रहीं मस्ती
वैसे 'मस्तीजादे' को चार दिसंबर को ही रिलीज किया जाना था, मगर बॉक्स ऑफिस पर 'हेट स्टोरी 3' से टकराव से बचने के लिए इसकी रिलीज डेट और आगे बढ़ा दी गई। इससे पहले सनी लियोन की 'कुछ कुछ लोचा है' आई थी और यह भी सेक्स-कॉमेडी ही थी। मगर चल नहीं पाई। देखते हैं 'मस्तीजादे' का क्या हश्र होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।