कट्रीना और करीना के बीच ये है खास कनेक्शन
मौजूदा समय में कट्रीना कैफ और करीना कपूर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट हीरोइनों में शुमार हैं, मगर दोनों के बीच एक खास कनेक्शन भी है। अब ये तो आपको पता ही है कि कपूर खानदान के नवाबजादे रणबीर कपूर से कट्रीना कैफ के क्या रिलेशनशिप हैं और
मुंबई। मौजूदा समय में कट्रीना कैफ और करीना कपूर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट हीरोइनों में शुमार हैं, मगर दोनों के बीच एक खास कनेक्शन भी है। अब ये तो आपको पता ही है कि कपूर खानदान के नवाबजादे रणबीर कपूर से कट्रीना कैफ के क्या रिलेशनशिप हैं और करीना कपूर उसी खानदान की बेटी हैं।
आखिर क्यों बिपाशा अपने नए रिलेशनशिप को लेकर हैं चुप?
ऐसे में कायदे से करीना, कट्रीना की होने वाली ननद हैं। ऐसे में रणबीर कपूर के परिवार से अच्छे संबंध बनाने में करीना उनकी मददगार साबित हो सकती हैं। जहां तक कट्रीना और करीना के संबंध की बात करें तो कट्रीना उनकी तारीफ करते नहीं थकती हैं। उन्हें करीना की ईमानदारी और उनका सरल स्वभाव बहुत पसंद है।
मसान के बाद मुझे कोई फिल्म ऑफर नहीं हुईः रिचा चड्ढा
उम्मीद है कि कट्रीना उनके साथ और ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगी, क्योंकि जिस तरह से कट्रीना और रणबीर की मां नीतू के बीच संबंध होने की चर्चा है, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कट्रीना को सच में उनके खानदान से किसी ऐसे शख्स की जरूरत है, जो उनका सपोर्ट कर सके। ऐसे में करीना से बेहतर कौन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।