Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्‍वॉयफ्रेंड से दूर नहीं हुई हैं आलिया भट्ट, देख लीजिए ये तस्‍वीरें

    सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और आलिया भट्ट की ये ताजा तस्‍वीरें देख लेंगे तो मामला बिल्‍कुल साफ हो जाएगा।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 27 Jun 2016 06:13 PM (IST)

    नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट हाल ही में अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में थे। मगर उनकी जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे तो लग रहा है कि दोनों के बीच पहले वाला प्यार बरकरार है। जी हां, दरअसल सिद्धार्थ और आलिया के बारे में गुपचुप तरीके से एक साथ छुट्टियां मनाने की चर्चा है। वैसे तो दोनों ने कभी भी ना तो अपने रिलेशनशिप को स्वीकार किया और ना ही कभी मना किया। मगर हालात को देखते हुए फैंस भी मामला समझ जाते हैं। खास तौर से अगर मामला प्यार का है तो फिर कहां ये छिपने वाली चीज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! अक्षय ने इतने करोड़ में साइन की नई फिल्म, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

    'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त आकांक्षा रंजन के साथ छुट्टियां मनाने लंदन पहुंची तो सिद्धार्थ भी अपनी लेडी लव के लिए 'बैंग बैंग 2' का मियामी शेड्यूल पूरा कर उनसे मिलने लंदन आ गए। इन तस्वीरों में दोनों हैंगआउट करते नजर आ रहे हैं। साथ में आकांक्षा मौजूद हैं।

    Sidlia💕 pc @aliabhatt_xoxo #aliabhatt

    A photo posted by Alia Bhatt (@aliabhattfanbase) on

    VIDEO: हीरोइनें ऐसे भी करती हैं हीरो को किस, देख कर रह जाएंगे दंग

    इससे पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में सिद्धार्थ और आलिया के ब्रेकअप की खबरें में सुर्खियों में छाई रहीं और वजह के तौर पर कई ने दोनों के बीच एक दूसरे के 'एक्स' को लेकर हुई लड़ाई बताया तो किसी ने श्रद्धा कपूर को भी जिम्मेदार ठहराया। खैर, इन ताजा तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि उनके बीच सब कुछ पहले जैसा ही है। फिलहाल दोनों अपनी-अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं। आलिया 'उड़ता पंजाब' के बाद 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और गौरी शिंदे की फिल्म में नजर आएंगी, वहीं सिद्धार्थ 'बार बार देखो' और 'बैंग बैंग 2' में दिखेंगे।

    पति से तलाक के बाद करिश्मा कपूर की नजरें इन पर टिकीं