Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह की मां शबनम आकांक्षा शर्मा पर करेंगी 'मान-हानि' का केस!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 12:58 PM (IST)

    शबनम का कहना है कि आकांक्षा के वकील उसे मिसगाइड कर रहे हैं और वही उसे यह सब बोलने के लिए उकसा रहे हैं, लेकिन इससे उसका ही नुक़सान होगा।

    मुंबई। बिग बॉस 10 के घर से शुरू हुआ 'सास-बहू का ड्रामा' अब अदालत की दहलीज़ तक पहुंच सकता है। ख़बर है कि बेघर हुईं कंटेस्टेंट आकांक्षा शर्मा की सास और युवराज सिंह की मां शबनम सिंह पर मान-हानि का मुक़दमा ठोकने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकांक्षा शर्मा ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी, तो अपनी सास शबनम सिंह के बारे में काफी कुछ कहा था।आकांक्षा की शादी युवराज के छोटे बाई जोरावर सिंह से हुई थी, मगर ज़्यादा दिन नहीं चली। फिलहाल मामला तलाक़ के लिए आदालत में है। घर से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में भा आकांक्षा की नफ़रत कम नहीं हुई और उन्होंने शबनम सिंह के बारे में जमकर ज़हर उगला। आकांक्षा ने कहा था कि शबनम और उनके परिवार वालों ने आकांक्षा को काफी परेशान किया, जिसकी वजह से उनकी शादी टूटी।

    इस शख़्स के साथ कई साल लिव-इन में रह चुकी हैं मोनालिसा, देखें तस्वीर

    जब ये बातें शबनम तक पहुंचीं, तो उन्होंने निर्णय लिया है कि वह आकांक्षा पर मान-हानि का मुक़दमा करेंगी। अहम बात ये है कि शबनम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आकांक्षा शो से इसीलिए बाहर हुई हैं, क्योंकि वह युवराज और युवराज के परिवार वालों के बारे में उल्टी बातें कर रही हैं। शबनम का कहना है कि आकांक्षा एकदम झूठी लड़की हैं।

    बिग बॉस के घर में हुआ कांड, मोनालिसा हुईं प्रिग्नेंट

    शबनम का दावा है कि देश में युवराज की बड़ी फ़ैन फॉलोइंग है और वे सभी आकांक्षा से नफरत करने लगे हैं।इसलिए वह शो से बाहर हुई हैं। वर्ना, आकांक्षा की तो यही प्लानिंग थी कि वह युवराज के परिवार वालों का नाम लेकर कहानियां बनायेंगी और इससे उसे खोखली लोकप्रियता मिल जायेगी।

    बेघर हुईं आकांक्षा शर्मा ने युवराज सिंह पर किया ये खुलासा

    शबनम ने आगे कहा है कि अभी हम युवराज की शादी की प्लानिंग में व्यस्त हैं, लेकिन हम आकांक्षा पर मान-हानि का मुक़दमा ज़रूर करेंगे। उसके वकील उसे मिसगाइड कर रहे हैं और वही उसे यह सब बोलने के लिए उकसा रहे हैं, लेकिन इससे उसका ही नुक़सान होगा। हम लोग तो सही तरीके़ से ही अपनी बात रखेंगे।