इस टीवी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर के बीच चल क्या रहा है?
टीवी एक्ट्रेस हीना खान और उनके शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी (जयवंत जैसवाल) के बीच क्या चल रहा है, ये सभी जानना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के महज दोस्त नहीं हैं बल्कि इससे बढ़कर हैं। हाल ही में जब उनके शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हीना खान और उनके शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी (जयवंत जैसवाल) के बीच क्या चल रहा है, ये सभी जानना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के महज दोस्त नहीं हैं बल्कि इससे बढ़कर हैं। हाल ही में जब उनके शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गई थी तो दोनों वहां साथ में वक्त बिताते भी नज़र आए थे।
सनी लियोन को 'किस' करने से पत्नी को नहीं है परेशानी
इस बारे में पूछे जाने पर हीना ने कहा, 'किसी के साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने का क्या मतलब है? चाहे मैं इसकी पुष्टि करूं या न करूं, लोग फिर भी अटकलें लगाएंगे और वही मानेंगे जो वो चाहते हैं। मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में कभी बात नहीं करूंगी।'
दूसरी तरफ रॉकी ने भी इस बारे में ज्यादा बात करने से इंकार करते हुए कहा, 'हीना सिर्फ एक अच्छी दोस्त हैं। उनकी सेट पर सबके साथ अच्छी दोस्ती है। हमारे बीच कुछ नहीं है। लोग तवज्जो पाने के लिए अफवाहें फैलाते हैं।'
करण और मैं अपने अतीत से उबर गए हैं - अंकिता भार्गव
हीना जल्द ही इस शो में एक अलग लुक में नज़र आएंगी। अब बड़े हो चुके नक्श की मां के रोल में हीना इंडो-वेस्टर्न लुक में दिखेंगी जबकि अब तक वो मारवाड़ी बहु के अंदाज में साड़ी पहने दिखती रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।