क्या! सोनम कपूर ने अवॉर्ड के लिए आतंकवादियों को कहा धन्यवाद!
अवार्ड लेने के लिए सोनम बड़ी ख़ुशी से स्टेज पर आई, अवार्ड लिया और फिर इन्होने शूरू की अपनी स्पीच! और यहाँ उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे मौजूद जनता चौंक गई|
मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स कभी-कभी अपनी ही बातों की वजह से बन जाते हैं ट्रोलिंग का शिकार! और इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड की फैशनिस्टा कही जाने वाली सोनम कपूर के साथ। अब इसे अवॉर्ड पाने का उत्साह कहें या फिर ग़लती... यह आप तय करें!
दरअसल, हाल ही में हुई स्टारडस्ट अवॉर्ड सेरेमनी में सोनम को उनकी फ़िल्म 'नीरजा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड को लेने के लिए सोनम बड़ी ख़ुशी से स्टेज पर गईं, अवार्ड लिया और फिर इन्होंने शुरू की अपनी स्पीच! और यहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे वहां मौजूद जनता चौंक गई। सोनम ने अपने अवॉर्ड के लिए आतंकवादियों को भी धन्यवाद कहा।
इसे भी पढ़ें - ऑस्कर अवार्ड्स के रास्ते पर चले 'एमएस धोनी' और 'सरबजीत'!
जहां एक तरफ फिल्म नीरजा में सोनम ने फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट का किरदार निभाया था, वहीं दूसरी तरफ इस फ़िल्म में आतंकवादी का किरदार निभा रहे जीम सरभ ने भी अपनी परफॉर्मेंस से खूब तारीफे़ं बटोरीं और उन्हें भी नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। बस, इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोनम ने अपनी अवॉर्ड स्पीच में कहा- "मैं इस अवॉर्ड के लिए आतंकवादियों और यात्रियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं (I have to thank the terrorists and passengers for this award!)।''
जब सोनम स्पीच ख़त्म करके जाने लगी तो किसी ने उनसे कहा कि क्या वो सच में आतंकवादियों को धन्यवाद देना चाहतीं हैं? तब जाकर सोनम को समझ में आया कि उन्होंने कुछ ग़लत कह दिया है!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।