Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्‍का-विराट का 'चेन कनेक्‍शन'

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Wed, 25 Feb 2015 10:02 AM (IST)

    अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे के प्‍यार में पूरी तरह से खो चुके हैं और अब तो उन्‍हें किसी की परवाह भी नहीं है। हो भी क्‍यो, आखिर प्‍यार किया ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह से खो चुके हैं और अब तो उन्हें किसी की परवाह भी नहीं है। हो भी क्यो, आखिर प्यार किया तो डरना क्या! अनुष्का शर्मा तो अपला रिश्ता स्वीकार ही चुकी हैं। अब बस विराट कोहली की हां का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हीरोइन के पास सल्लू मियां के लिए नहीं है वक्त!

    खैर, अनुष्का और विराट के बीच कोई तो ऐसी चीज है, जो उन्हें एक दूसरे से जोड़े रहती है। आपको याद होगा पिछले साल अक्टूबर में विराट मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अनुष्का के साथ डिनर करने पहुंचे थे और उस दौरान उनके गले में एक डॉग-टैग चेन नज़र आई थी। अब वैसी ही चेन अनुष्का के गले में भी नज़र आने लगी है।

    खुल गया राज! ...तो इनके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा

    दरअसल, अनुष्का जब हाल ही में तस्वीरें खिंचवा रही थी तो सभी की नज़रें उनके गले में लटकी एक चेन पर ठहर गई और गौर फरमाने पर पता चला कि यह चेन तो वैसी ही दिख रही है, जैसी विराट के पास है। देखा, ये होता है प्यार। और शायद यही वो चीज है, जो उन्हें एक दूसरे से जोड़े रहती है।

    बर्थ डे स्पेशल: संजय लीला भंसाली की फिल्मों का दिलचस्प सफर