Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हीरोइन के पास सल्‍लू मियां के लिए नहीं है वक्‍त!

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Tue, 24 Feb 2015 04:25 PM (IST)

    विराट कोहली को कोई कुछ भी कहे और अनुष्‍का शर्मा उसे यूं ही छोड़ दें, भला ये कैसे हो सकता है। फिर चाहे वो सलमान खान ही क्‍यों ना हों! उन्‍होंने हाल ही में विराट कोहली को 'मेट्रोसेक्‍सुअल' कह दिया था और शायद यही बात अनुष्‍का शर्मा को चुभ गई

    मुंबई। विराट कोहली को कोई कुछ भी कहे और अनुष्का शर्मा उसे यूं ही छोड़ दें, भला ये कैसे हो सकता है। फिर चाहे वो सलमान खान ही क्यों ना हों! उन्होंने हाल ही में विराट कोहली को 'मेट्रोसेक्सुअल' कह दिया था और शायद यही बात अनुष्का शर्मा को चुभ गई है और उन्होंने सलमान खान को इसका करारा जवाब भी दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां रुकी थीं ऐश्वर्या, सलमान ने चुना वही कमरा

    दरअसल, हाल ही में अनुष्का से जब एक इवेंट में पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान और आमिर खान के बाद अब सलमान खान के साथ भी काम करना पसंद करेंगी तो उन्होंने कहा, 'कोई भी सलमान के साथ काम करना चाहेगा, लेकिन इस साल मेरी तीन फिल्में (एनएच-10ए बॉम्बे वेलवेट, दिल धड़कने दाे) रिलीज होने वाली हैं और इसके बाद मैं करण्ा जौहर की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करूंगी।'


    सलमान संग फोटो खिंचाने की ये कैसी जिद, छोड़ दिया खाना-पीना!

    हालांकि चर्चा है कि अनुष्का को फिल्म 'सुल्तान' में सलमान के अपोजिट काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन अनुष्का ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। खैर, जो भी हो, लेकिन अनुष्का ने स्वीकार कर ही लिया कि उनके पास सलमान के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है।


    आखिर किसने अनुष्का को बार-बार फोन कर किया परेशान?