Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शादी में आपकी 'एक्स' इनवाईटेड थी? - करण ने मीरा के सामने शाहिद से किया सवाल!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 12:56 PM (IST)

    करण ने यह भी पूछा कि क्या उनकी शादी में एक्सेस को बुलाया गया था? और इसके जवाब में मिस्टर कपूर ने क्या कहा आप खुद देख लीजिये -

    मुंबई| करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण ने अपने हर एक एपिसोड से हमें एंटरटेन किया है| सीजन 5 में भी शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर, सलमान खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान के साथ करण ने हमें इन स्टार्स का कैंडिड रूप दिखाया| और अब जल्द ही इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई देने वालें हैं क्यूट और हमेशा से हैडलाइन्स में रहने वाले कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैर, सामने आया है इस एपिसोड का एक मजेदार ट्रेलर जहाँ मीरा और शाहिद खुले-आम एक दुसरे के साथ फ़्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहें हैं| इनकी फ़्लर्टिंग इतनी बढ़ जाती है कि करण को इनकी फ़्लर्टिंग पर रोक लगानी पड़ती है| यकीनन, शाहिद और मीरा का यह रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा|

    इसे भी पढ़ें - 'सुल्तान' ने आख़िरकार देख ली 'दंगल' और कर दिया ये एलान!

    सोचने वाले बता यह है कि मीरा हमेशा से ही मीडिया और कैमरों की नज़र से दूर रहीं हैं मगर, यहाँ पूरी बेबाकी से कैमरे को फेस कर रहीं हैं| कहना पड़ेगा, शाहिद ने इन्हें खूब अच्छी तरह ट्रेन किया है! बात करतें हैं इस ट्रेलर की जिसमें आप देखेंगे कि कैसे करण मीरा के सामने शाहिद की एक्स-गर्लफ्रेंड्स की बातें कर रहें हैं| करण ने यह भी पूछा कि क्या उनकी शादी में एक्सेस को बुलाया गया था? और इसके जवाब में मिस्टर कपूर ने क्या कहा आप खुद देख लीजिये -

    comedy show banner