Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का ने तोड़ी चुप्पी, विराट सिर्फ दोस्त हैं

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2013 03:06 PM (IST)

    बॉलीवुड में अपने पांच साल पूर कर चुकी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि वे और विराट केवल दोस्त हैं। विराट और अनुष्का के लिंक अप की खबरें काफी समय से चल रही थीं और उन्होंने आखिर चुप्पी तोड़ ही दी। अनुष्का का कहना है, 'विराट और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ दोस्त हैं। मैं उन्हें शैम्पू

    मुंबई। बॉलीवुड में अपने पांच साल पूर कर चुकी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि वे और विराट केवल दोस्त हैं। विराट और अनुष्का के लिंक अप की खबरें काफी समय से चल रही थीं और उन्होंने आखिर चुप्पी तोड़ ही दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का का कहना है, 'विराट और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ दोस्त हैं। मैं उन्हें शैम्पू कमर्शियल के दौरान मिली थी। मैंने सोचा कि वह एरोगेन्ट किस्म के व्यक्ति होंगे और मैं भी उसी तरह जता रही थी। हमने तीन दिन तक शूट किया और शूट के दूसरे दिन मेरे घर पर गेट टू गेदर था और मैंने मेरे दोस्तों के साथ उन्हें भी बुलाया।'

    जानिए अनुष्का-विराट का न्यू ईयर प्लान, जल्द कर सकते हैं सगाई

    अनुष्का ने यह भी कहा, मैंने यह भी पढ़ा कि हम दोनों लिफ्ट में किसी आंटी के सामने स्मूच कर रहे थे। अरे, मैं किसी व्यक्ति को हग नहीं करती। मुझे बड़ा अजीब लगता है जब हर कोई सेट पर एक दूसरे को हग करता है। मुझे लगता है कि अरे कल ही तो मिले थे यार।

    अनुष्का से मिलने के लिए इतने बेचैन थे विराट

    ऐसी अफवाहें भी थीं कि अनुष्का बिल्डिंग के बाहर विराट को पार्किंग तक छोड़ने आईं और वे उन्हें पलट-पलट कर देख रहे थे। इस बारे में अनुष्का की प्रतिक्रिया थी, 'हां, मैंने यह पढ़ा। मुझे लगता है कोई बोरिंग पड़ोसी है जो नोटपेड और पेन लेकर बैठा है और एक खराब फिल्म की तरह ऐसे फ्लॉप सीन लिख रहा है।'

    अब तक, अनुष्का ने केवल पांच फिल्मों में काम किया है जो उनकी समकालीन अभिनेत्रियों की तुलना में बहुत कम संख्या मानी जा रही है। हालांकि अनुष्का को इसे लेकर कोई पछतावा नहीं हैं। वह कहती हैं, 'मैं खुद को उस जगह नहीं रखती जहां मैं नहीं जाना चाहती। अगर यह ब्रांड एंडोर्सिंग भी हुआ तो भी मैं इससे सहमत नहीं होती। मैं हमेशा पहले ये जानना चाहती हूं कि मैं खुद क्या चाह रही हूं। निजी तौर पर, उतार-चढ़ाव होते हैं लेकिन मुझे यह महसूस हुआ कि ये उतार एक एक्टर की भावनात्मकता के लिए जरूरी होते हैं। पहले मुझे बुरा लगता था जब मेरे बारे में कुछ खराब छपता था और मैं कहती थी कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं झूठ बोल रही थी।'

    (नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर