Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका की विन डीजल संग ये फोटो देख जरूर भड़के होंगे रणवीर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 02:47 PM (IST)

    हाल ही में हॉलीवुड एक्‍टर विन डीजल ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें दीपिका पादुकोण उनके काफी करीब नजर आ रही हैं। यह फोटो देख रणवीर सिंह को जरूर टेंशन हो गई होगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। गर्लफ्रेंड को किसी दूसरे शख्स की बाहों में देख किसी को भी गुस्सा आ सकता है। फिर गर्लफ्रेंड अगर दीपिका पादुकोण की तरह हॉट हो और वो विन डीजल जैसे हीरो की बाहों में नजर आए, तो रणवीर सिंह को टेंशन होना लाजिमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: सनी लियोन ने उजागर की रियालिटी शोज की ये हकीकत

    दीपिका पादुकोण 'ट्रिपल एक्स-द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म से जुड़ी जो फोटोज सामने आ रही हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका इसमें कितने हॉट लुक में नजर आने वाली हैं।

    Destiny.... #thereturnofxandercage

    A photo posted by Vin Diesel (@vindiesel) on

    विन डीजल ने जो हालिया फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है, उसमें तो दीपिका कहर बरपा रही हैं। इस फोटो दीपिका ने विन डीजल को बाहों में लिया हुआ है। दीपिका ब्लैक टॉप और ब्लू पेंट में काफी सेक्सी लग रही हैं। वहीं विन डीजल इस फोटो में बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं।

    सोफिया हयात ने खोला राज, क्यों छोड़ा सांसारिक सुख और बनी नन

    इस फोटो को देख रणवीर सिंह को विन डीजल से जलन होना लाजिमी है। इस इमेज का कैप्शन विन ने 'डेस्टिनी' दिया है। वैसे बता दें कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और दीपिका स्वदेश लौट चुकी हैं।