Move to Jagran APP

बेगम जान बनकर विद्या बालन ने ऐसे निकाली अपनी भड़ास

फिल्म 'बेगम जान' बंगाली फिल्म 'राजकहिनी' का एडेप्टेशन है जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी।

By Rahul soniEdited By: Published: Tue, 14 Mar 2017 06:17 PM (IST)Updated: Tue, 14 Mar 2017 06:22 PM (IST)
बेगम जान बनकर विद्या बालन ने ऐसे निकाली अपनी भड़ास

मुंबई। विद्या बालन स्टारर फिल्म 'बेगम जान' के मंगलवार को जारी किये गए ट्रेलर में गालियों की भरमार है। विद्या बालन तो कुछ ज़्यादा ही एग्रेसिव हैं और आपको जानकार ताज्जुब होगा कि विद्या बालन ने फिल्म में बिना किसी शर्म के खूब सारी गालियां दे कर अपनी भड़ास निकाल ली।

फिल्म 'बेगमजान' की पृष्ठभूमि 1947 में भारत और पाकिस्तान विभाजन के समय की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें विद्या बालन एक कोठे की मालकिन है जिसे वो अपना महल कहती हैं और खुद को रानी। फिल्म के ट्रेलर में जमकर गाली गलौच हुई है ट्रेलर रिलीज़ को मौके पर विद्या ने एक खुलासा किया है कि उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भी गालियां देने में कोई हिचक नहीं लगती। ये बात तो विद्या ने पहले खुले तौर पर कही लेकिन बाद में उन्हें लगा कि शायद वो कुछ ज़्यादा ही बोल गई हैं तो उन्होंने तुरंत अपनी बात को कवर करते हुए कहा कि ये बात वो मज़ाक में कर रही हैं। विद्या ने बताया कि कई बार अार्टिस्ट को डर रहता है कि सेंसर बोर्ड से एेसे सीन या फिर शब्द काट दिए जाएंगे इसलिए वह अपना 100 फीसदी नहीं देता लेकिन उन्होंने पूरी मेहनत से इस फिल्म में काम किया है। उन्होंने बताया कि सेंसर से ट्रेलर को लेकर सीन्स पर किसी तरह की कोई कैची नहीं चलाई है। हां यह जरूर है कि, फिल्म करते हुए उन्होंने अपनी खूब भड़ास निकाली है।

Trailer Out: होश उड़ जाएंगे... रोंगटे खड़े हो जाएंगे इस बेग़म जान को देखकर

फिल्म 'बेगम जान' बंगाली फिल्म 'राजकहिनी' का एडेप्टेशन है जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.