Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की शादी को लेकर ट्विंकल खन्ना ने कर दिया ऐसा ' दबंग ' मज़ाक !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 01:31 PM (IST)

    बता दें कि सलमान ख़ान ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' में कहा था कि वो शादी करने के लिए मरे जा रहे हैं लेकिन जिससे शादी हो उसकी सहमति का भी इंतज़ार करते हैं।

    मुंबई। अक्षय कुमार की पत्नी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने आर्टिकल के माध्यम से किसी न किसी को निशाना बनाती हैं और इस बार तो उन्होंने 'सुल्तान' सलमान खान को ही निशाना पर ले लिया है।

    अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अपनी एक्टिंग से ज्यादा राइटिंग को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिनों पहले ट्विंकल ने नोटबंदी और थिएटर्स में नेशनल एंथम को कम्पलसरी करने को लेकर सरकार को क्रिटिसाइज किया था। इस बार ट्विंकल ने कुछ एेसा किया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्होंने सलमान ख़ान की शादी को लेकर एक बड़ी बात लिख डाली है। हाल ही में ट्विंकल ने अपने कॉलम में कुछ सेलेब्स के लिए मेट्रीमोनियल एेड दिया है। इसमें ट्विंकल ने सलमान को देश का सबसे उम्रदराज और मोस्ट एलिजिबल बैचलर बताया है। ट्विंकल ने लिखा है - 'देश के सबसे उम्रदराज एलिजिबल बैचलर, डैशिंग, नॉन वेजिटेरियन, सक्सेसफुल और मस्कुलर खानदानी लड़के (जो डांस और ड्रामा में माहिर है) के लिए ब्यूटीफुल, लंबी, स्लिम और कम बोलने वाली लड़की चाहिए। वजह ये है कि लड़का ज्यादा बक-बक नहीं सुन सकता। जाति का कोई बंधन नहीं है। आपको बता दें कि ट्विंकल ने भले ही मजाक में सलमान को लेकर ये सब कहा हो लेकिन बात सलमान की शादी से जुडी है तो कितनी सीरियस होनी चाहिए ये आप तय कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका जग्गा के बेघर होने की ये है असली वजह, तभी फूटा सलमान का गुस्सा !

    बता दें कि सलमान ख़ान ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' में कहा था कि वो शादी करने के लिए मरे जा रहे हैं लेकिन जिससे शादी हो उसकी सहमति का भी इंतज़ार करते हैं। खैर, सलमान की शादी को पुराना मसला है लेकिन ' मिसेज़ फनीबोन्स ' के इन कमेंट्स का जवाब क्या आता है ये वो सलमान ही बता सकते हैं।