Photo: सलमान-शाह रूख़ के ये डांसिंग स्टेप्स देखकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे!
इस तस्वीर में सलमान और शाह रूख़ डांस कर रहे हैं और इनके डांसिंग स्टेप्स देखकर आपको अपना डांस याद आ जाएगा।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 51वां जन्म दिन सेलिब्रेट किया, जिसमें इंडस्ट्री से उनके ख़ास दोस्त शामिल हुए, लेकिन शाह रूख़ सलमान को विश करने नहीं पहुंच सके, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि दोनों की दोस्ती में फिर से कोई दरार आ गई है।
हम जानते हैं कि दोनों के फै़ंस अपने चहेते सुपरस्टार्स को एक ही फ्रेम में देखना चाहते हैं, इसलिए ऐसे मौक़ों की तलाश में रहते हैं, जब दोनों खान साथ-साथ आएं। सलमान की बर्थडे पर तो फैंस उन्हें साथ नहीं देख सके, लेकिन हम दोनों की एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जायेगा। इस तस्वीर में सलमान और शाह रूख़ डांस कर रहे हैं और इनके डांसिंग स्टेप्स देखकर आपको अपना डांस याद आ जाएगा, जो आपने कभी ना कभी, किसी ना किसी शादी में ज़रूर किया होगा।
इसे भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने किससे खाया था थप्पड़, कपिल शर्मा ने खोल दिया राज़
तस्वीर में देखा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ कितने ख़ुश हैं। दरअसल, यह तस्वीर एक रिएलिटी शो के मंच पर कई सालों पहले ली गयी थी, जिसमें दोनों स्टार्स अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। तस्वीर में गौर करें तो अभिजीत भट्टाचार्य माइक पर आवाज़ दे रहे हैं। यह तस्वीर देख कर यकीन मानिये आप यही आशा करने वाले हैं कि आने वाले सालों में कुछ ऐसा ही नज़ारा दर्शकों को फिर से देखने का मौक़ा मिल जाये।
इसे भी पढ़ें- आमिर ख़ान की दंगल देखने के बाद राकेश रोशन ने कह दी ऐसी बात कि...
फिलहाल तो इस तस्वीर को देख कर ही आप खुश हो सकते हैं और साथ ही आप चलिए एक गेस भी करें कि दोनों किस गाने पर इतना झूम कर नाच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।