Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी देखा नहीं होगा आपने श्रद्धा कपूर का ये स्टनिंग लुक

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 02:35 PM (IST)

    ग्रेजिया मैगजीन के कवर पेज पर श्रद्धा कपूर का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है। इसमें उन्होंने एफ्रो स्टाइल के बाल बना रखे हैं, साथ ही ब्लैक सूट के साथ हाई नेक टाप पहन रखा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनका स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है। उनकी ये फोटो ग्रेजिया मैगजीन के कवर पेज पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी शो में रोल दिलाने के बहाने एक्टर अनिकेत ने किया मॉडल का रेप

    Gone wild all thanks to this craze amaze styling done by @eksters make up by @shaanmu & hair by @amitthakur26 ~ so lucky to have them #GraziaAugust2016 ❤️

    A photo posted by Shraddha ~ (@shraddhakapoor) on

    मैगजीन के अगस्त एडिशन में श्रद्धा का ये लुक काफी अलग हट कर है। इसमें उन्होंने एफ्रो स्टाइल के बाल बना रखे हैं, साथ ही ब्लैक सूट के साथ हाई नेक टाप पहन रखा है। श्रद्धा ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है 'gone wild'।

    #GraziaAugustIssue2016 ❤️

    A photo posted by Shraddha ~ (@shraddhakapoor) on

    ये क्या, बिना शादी मां बनना चाहती हैं मौनी रॉय

    'हाफ गर्लफ्रेंड' में श्रद्धा के साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा वो 'ओके जानू' में वो अपने एक्स बब्वॉयफ्रेंड आदित्य राय कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। 'रॉक ऑन 2' में भी श्रद्धा अभिनय के साथ कई गानों में अपनी आवाज देती दिखाई देंगी।