Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर्स तो हैं ही पर ये बॉलीवुड डायरेक्टर्स भी कम Handsome नहीं हैं

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 19 Jun 2017 02:30 PM (IST)

    आइये आपको मिलाते हैं बॉलीवुड के टॉप 5 हैंडसम डायरेक्टर्स से जिन्हें देख कर आपभी सोचेंगे कि ये कैमरे के आगे, सिल्वर स्क्रीन पर क्यूं नहीं आते? ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक्टर्स तो हैं ही पर ये बॉलीवुड डायरेक्टर्स भी कम Handsome नहीं हैं

    मुंबई। आमिर ख़ान, सलमान ख़ान, शाह रुख़ ख़ान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह... बॉलीवुड में कई हैंडसम और गुड लूकिंग एक्टर्स है। लेकिन, इन गुड लूकिंग सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट सिर्फ़ एक्टर्स तक ही नहीं है, इसमें शामिल है कैमरे के पीछे अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले डायरेक्टर्स भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अपने भले ही शायद ध्यान न दिया हो मगर, ये डायरेक्टर्स भी किसी से कम नहीं है। अच्छी बॉडी, ख़ूबसूरत फीचर्स और क्यूट से दिखने वाले कई डायरेक्टर्स इंडस्ट्री में शामिल हैं। आइये आपको मिलाते हैं बॉलीवुड के टॉप 5 हैंडसम डायरेक्टर्स से जिन्हें देख कर आपभी सोचेंगे कि ये कैमरे के आगे, सिल्वर स्क्रीन पर क्यूं नहीं आते?

    यह भी पढ़ें: जेपी दत्ता की 'पलटन' में दिखेगा नया स्टार किड, बहन ने ट्वीटर पर किया ख़ुलासा

    1. इम्तियाज़ अली 

    घुंघराले बाल, 5'10 हाइट और गुड लूकिंग पर्सनालिटी का यह बेहरतरीन कॉम्बिनेशन आपको इम्तियाज़ में ही मिलेगा। 46 साल की उम्र में भी इम्तिआज़ लगते हैं काफ़ी यंग और हैंडसम!

    2. अयान मुख़र्जी 

    रणबीर कपूर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुख़र्जी भी काफ़ी क्यूट हैं। फ़िल्म 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले अयान भी काफ़ी फिट एंड हैंडसम हैं।

    3. बिजॉय नंबियार 

    फ़िल्म 'शैतान' और 'वज़ीर' को डायेक्ट करने वाले बिजॉय नंबियार भी इस लिस्ट में शामिल है। इंनोंसेंट सी आंखें और बियर्ड लुक उन पर काफ़ी सूट होता है।

    4. अभिषेक कपूर 

    45 साल के अभिषेक कपूर भी किसी से कम नहीं है। 5'10 हाइट, वेल बिल्ड बॉडी बनाती है अभिषेक को हैंडसम डायरेक्टर! काश हम इन्हें कैमरे के आगे देख सके, है ना?

    5. कबीर ख़ान 

    सबने इनकी फिल्मों को सराहा, मगर इन्हें ज़रा ध्यान से देखें तो आप भी कहेंगे कि wow कबीर काफ़ी हैंडसम हैं! मासूम सी, क्यूट सी शक्ल के साथ वेल बिल्ड बॉडी तो देखिये!