Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह पहुंचे इस सुपरस्टार के बच्चे, पहचानिए कौन?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 11:14 AM (IST)

    चलिए आपको एक और हिंट दिया जाए इनके सुपरस्टार पापा हैदराबाद से एक बहुत बड़ी उपाधि लेकर लौंटें हैं। अगर, आप अब तक नहीं पहचान पाए तो...

    मुंबई। ऊपर दी गई तस्वीर देख कर आप डरे तो नहीं होंगे मगर, हैडलाइन पढ़कर सोच रहे होंगे कि आखिर ये तीन शख्स़ है कौन? भूतों का मास्क पहने ये तीन लोग बॉलीवुड के सुपरस्टार के बच्चे हैं।

    ये बच्चे अपने पापा को लेने एअरपोर्ट पहुंचे और वो भी इस तरह! चलिए आपको एक और हिंट दिया जाए इनके सुपरस्टार पापा हैदराबाद से एक बहुत बड़ी उपाधि लेकर लौंटें हैं। अगर, आप अब तक नहीं पहचान पाए तो शायद आप बॉलीवुड के फैन नहीं हो!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- जाते साल की सबसे चौंकाने वाली तस्वीर, रितिक का है ऐसा अंदाज़!

    चलिए आपको बता देतें हैं कि ये तीनों शैतान कौन हैं! ये है किंग खान शाह रुख़ खान के बच्चे, सुहाना खान, आर्यन खान और छोटे शैतान अबराम खान! शाह रुख़ ने खुद यह तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की और लिखा, "My beautiful children without the mask they wear at the airports."

    खैर, आपको बता दें कि शाह रुख़ को हैदराबाद में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया था और इस बड़ी उपाधि को लेकर शाह रुख़ कल मुंबई लौटें और यहाँ उनका स्वागत किया इन नन्हें भूतों ने!

    comedy show banner
    comedy show banner