Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे...! 12 घंटे पानी के अंदर रही ये एक्‍ट्रेस

    अंडर वाटर सीन शूट करना काफी जोखिम भरा होता है। पानी के अंदर कुछ मिनट रहने पर ही एक अजीब-सा डर लगने लगता है। लेकिन एक हीरोइन 12 घंटों तक पानी के अंदर रही। हालांकि इस स्‍टंट को करना हीरोइन को काफी महंगा पड़ा।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2015 06:18 PM (IST)

    मुंबई। अंडर वाटर सीन शूट करना काफी जोखिम भरा होता है। पानी के अंदर कुछ मिनट रहने पर ही एक अजीब-सा डर लगने लगता है। लेकिन एक हीरोइन 12 घंटों तक पानी के अंदर रही। हालांकि इस स्टंट को करना हीरोइन को काफी महंगा पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन बोलीं- हां, मैं एक पॉर्न स्टार थी...

    तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कांचना 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में तापसी कई स्टंट सीन खुद ही कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए तापसी ने हाल ही में एक अंडर वाटर सीन शूट किया। चर्चा है कि इसके लिए तापसी लगभग 12 घंटे लगातार पानी के अंदर रहीं।


    फिलहाल बिना बॉडी डबल का इस्तेमाल किए अपने स्टंट सीन को बड़ी ही खूबसूरती से अंजाम देने वाली तापसी इस सीन को लेकर यूं तो काफी उत्साहित थी लेकिन यह स्टंट उन्हें थोडा महंगा भी पड़ गया।

    ये क्या...! शाहरुख चॉल में और सनी मॉल में

    सूत्रों की मानें तो शूटिंग के पहले दिन पानी में लगातार 6 घंटों तक पानी में रही तापसी की हालत खराब हो गयी। पानी के अंदर ठीक से सांस ना ले पाने से वह इस कदर असहज हो गईं कि बिना देर किए सेट पर डॉक्टर को बुलाना पड़ा।

    एक-दो दिन में ही तापसी की हालत में सुधार हो गया और पूरी तरह फिट होने के बाद उन्होंने पूरा स्टंट किया। अपने दूसरे प्रयास में बेहद कम रीटेक में तापसी ने इस अंडर वाटर स्टंट सीन को पूरे परफेक्शन से अंजाम दिया।

    बचपन से लेकर युवावस्था तक यौन शोषण का शिकार हुई ये एक्ट्रेस