सनी लियोन बोलीं- हां, मैं एक पॉर्न स्टार थी...
सनी लियोन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक पॉर्न स्टार थीं। इंटरनेट पर आज भी सनी लियोन की पॉर्न फिल्मों का ढेर लगा पड़ा है। यही वजह है कि बॉलीवुड के कई स्टार कलाकार सनी लियोन के साथ स्क्रीन शेयर करने में हिचकिचा रहे हैं। कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं ने
मुंबई। सनी लियोन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक पॉर्न स्टार थीं। इंटरनेट पर आज भी सनी लियोन की पॉर्न फिल्मों का ढेर लगा पड़ा है। यही वजह है कि बॉलीवुड के कई स्टार कलाकार सनी लियोन के साथ स्क्रीन शेयर करने में हिचकिचा रहे हैं। कुछ बॉलीवुड अभिनेताओं ने तो सनी के साथ फिल्म करने से साफ इन्कार भी कर दिया है। लेकिन सनी लियोन को इस बात का अफसोस नहीं है, वह तो अपनी छवि बदलने में जुटी हुई हैं।
इस फिल्म में सनी लियोन की जिंदगी के खुलेंगे राज!
सनी लियोन की ख्वाहिश है कि अब बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ काम करने की है। लेकिन सुनने में आया है कि बॉलीवुड की खान तिकड़ी अभी सनी लियोन से दूरी बना कर रखना चाहती है।
बॉलीवुड में सनी लियोन की डेब्यू फिल्म 'जिस्म 2' थी। इसके बाद सनी 'जैकपॉट' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आईं। सनी 'लैला तेरी ले लेगी', 'पिंक लिप्स' और 'बेबी डॉल' सरीखे आइटम नंबर और टेलीविजन शो 'एमटीवी स्पिलट्सविला' की बदौलत आज एक जाना पहचाना चेहरा हैं।
जानें, सनी लियोन में कहां दिखेगा ये बदलाव!
इन दिनों सनी लियोन अपनी अगामी फिल्म 'एक पहेली लीला' को लेकर सुर्खियों में हैं। सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में सनी काफी बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं। सनी ने बताया, 'मैं सलमान, शाहरुख और आमिर खान के साथ काम करना चाहती हूं। वे बहुत बड़े सितारे हैं। मैं शाहरुख से मिली हूं, वह बहुत भले आदमी हैं। आमिर भी मेरी फेहरिस्त में हैं, अगर मुझे सलमान के साथ काम करने का एक मौका मिलता है, तो मैं ऐसा करना चाहूंगी।'
सनी लियोन के टॉपलेस फोटो ने मचाई भगदड़, एफआइआर दर्ज
'एक पहेली लीला' के निर्देशक बॉबी खान लगातार इस बारे में बात करते आ रहे हैं कि कैसे कुछ नामी अभिनेताओं ने इस फिल्म में सनी के साथ काम करने से इंकार कर दिया। 33 वर्षीया सनी के लिए यह यकीनन तकलीफदेह बात है, लेकिन वह कहती हैं, 'मैं इसे उस तरह नहीं देखती। अगर अभिनेता मेरे फिल्म में होने की वजह से उसमें काम नहीं करना चाहते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं इस विषय में कुछ नहीं कर सकती। जिंदगी में हर चीज के पीछे एक वजह से होती है। हां, मैं एक पॉर्न स्टार थी, लेकिन मैं अपने बीते समय को काटकर नहीं फेंक सकती और ना मैं ऐसा करना ही चाहती हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।