Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगूरी भाभी के तकियाकलाम से क्यों शरमा गईं सनी लियोनी?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 04:49 PM (IST)

    सनी के पति डैनियल को निर्देशक ने समझाया कि इसका मतलब शो में गलत अर्थों में नहीं लिया जाता है, बल्कि यह तो शो का सबसे लोकप्रिय तकियाकलाम है।

    मुंबई। बॉलीवुड में तकरीबन चार साल गुजार चुकी सनी लियोनी सयानी हो गई हैं। यहां के रीति-रिवाज और दर्शकों का मिजाज उन्हें अच्छी तरह समझ में आ चुका है। इसीलिए एक टीवी शो में सनी लियोनी ने बेहद मशहूर तकियाकलाम को अपने मुंह से बोलने से इंकार कर दिया, क्योंकि सनी जानती थीं अगर उन्होंने 'वो' बोला, तो लग उन्हें 'पकड़' लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी एंड टीवी के हिट शो 'भाभीजी घर पर हैं' के एक एपिसोड में खास मेहमान बनी हैं। इस शो की स्पेशलिटी हैं अंगूरी भाभी और अंगूरी भाभी की खासियत है उनका तकियाकलाम- 'सही पकड़े हैं'। ये बेहद मशहूर मोनोलॉग है और लोग अक्सर इसका प्रयोग आम बोलचाल में भी करने लगे हैं। सुनने में ये तकियाकलाम बेहद सामान्य लगता है, लेकिन जब यही तकियाकलाम सनी लियोनी के मुंह से सुनेंगे तो आप समझ सकते हैं कि कल्पनाओं की घोड़े कहां तक दौड़ लगा सकते हैं।

    ट्यूबलाइट की इस तस्वीर में सलमान खान नहीं तो फिर कौन है?

    शो में जब सनी लियोनी से 'सही पकड़े हैं' बोलने के लिए कहा गया, तो एक्स पॉर्न स्टार फौरन समझ गईं कि उनके मुंह से निकला ये संवाद क्या कयामत ढा सकता है। इसके डबल, ट्रिपल और ना जाने कितने मीनिंग निकाले जा सकते हैं। लिहाजा सनी ने शो डायरेक्टर से साफ कह दिया कि वो इस डायलॉग को बोलने के अलावा कुछ भी करने को तैयार हैं।

    सोफिया हयात ने पोस्ट की बिकिनी फोटो, राखी सावंत ने उड़ाया मजाक

    बाद में सनी के पति डैनियल को निर्देशक ने समझाया कि इसका मतलब शो में गलत अर्थों में नहीं लिया जाता है, बल्कि यह तो शो का सबसे लोकप्रिय तकियाकलाम है। तब सनी इस डायलॉग को बोलने को राजी हुईं।