Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सुखविंदर सिंह को लगा गुरमीत चौधरी कर रहे हैं विवान शाह से शादी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 01:50 PM (IST)

    फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में अक्षरा हसन का लीड रोल है लेकिन अपने चाचा के निधन के कारण वो म्यूजिक लांच पर नहीं आ सकीं।

    Hero Image
    जब सुखविंदर सिंह को लगा गुरमीत चौधरी कर रहे हैं विवान शाह से शादी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' के म्यूजिक लांच पर गायक सुखविंदर सिंह ने मज़ाकिया लहज़े में कहा कि एक बार तो उन्हें ऐसा लगा था कि गुरमीत चौधरी और विवान शाह आपस में ही शादी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मुंबई में म्यूज़िक लॉन्च के मौके पर सुखविंदर पूरे मज़ाकिया मूड में थे। आते ही उन्होंने देखा कि गुरमीत चौधरी और विवान शाह एक दूसरे के बगल में बैठे थे। जिसके बाद उन्होंने मौका पाकर दोनों से पूछ लिया आप में से लड्डू कौन है? इस पर वहां बैठे सभी लोग हंस पड़े। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में आप दोनों की शादी हो रही है क्या? इस मौके पर सुखविंदर ने लाइव परफॉर्म किया। लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी गाना गाया। फिल्म 'लाली कि शादी में लड्डू दीवाना' एक सामाजिक फिल्म है। फिल्म आज के युवाओं पर आधारित है। जो हर चीज को हल्के में लेते है और इसके चलते गंभीर गलतियां भी कर बैठते हैं। फिल्म के माध्यम से यही बात हल्के फुल्के अंदाज में कहने की कोशिश है।

    कपिल सुनील के झगड़े में peacemaker बने सिद्धू , पर सुलझ नहीं रही है गुत्थी 

     

    फिल्म 'लाली की  शादी में लड्डू दीवाना' में अक्षरा हसन का लीड रोल है लेकिन अपने चाचा के निधन के कारण वो म्यूजिक लांच पर नहीं आ सकीं। फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' 7 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन मनीष हरिशंकर ने किया है।