Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: जाह्नवी कपूर जो काम करती हैं वैसा तो श्रीदेवी ने भी कभी नहीं किया

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 10:13 AM (IST)

    श्रीदेवी को इस बात की भी ख़ुशी होती है कि दोनों ही बेटियों की आपस में दोस्तों वाली केमेस्ट्री है और दोनों एक दूसरे का बहुत ख़याल रखती हैं।

    Exclusive: जाह्नवी कपूर जो काम करती हैं वैसा तो श्रीदेवी ने भी कभी नहीं किया

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कुछ दिनों पहले ही हमने आपको जानकारी दी थी कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के ग्लैमरस लुक देख कर आप शायद ही इस बात का अनुमान लगा पाए कि वह कितनी अच्छी कुक हैं। श्रीदेवी ने भी इसको मान लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीदेवी खुद स्वीकारती हैं कि उन्हें कुकिंग में कभी दिलचस्पी नहीं है और इस मामले में जाह्नवी उन पर बिल्कुल नहीं गई हैं। श्रीदेवी इस बात से ख़ुश हैं। एक मामले में बेटी काफी आगे है और खासतौर से अवाकाडो का ट्रेडिशनल हलवा बनाने में। श्री देवी खुद ही यह बात स्वीकारती हैं कि वह हलवा घर में सिर्फ जाह्नवी ही पका सकती हैं। श्रीदेवी आगे कहती हैं कि वह तो रियल लाइफ में अच्छी डांसर भी नहीं हैं लेकिन कैमरे के सामने आते ही उन्हें डांस करना अच्छा लगने लगता है। बेटियों के बारे में श्रीदेवी कहती हैं कि दोनों को ही डांस में काफी दिलचस्पी है और वह हमेशा वक़्त मिलने पर घर में डांस करके एन्जॉय करती हैं।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: सावधान, अगले चार दिन टेंशन में रहेंगी कटरीना कैफ

     

    श्रीदेवी को इस बात की भी ख़ुशी होती है कि दोनों ही बेटियों की आपस में दोस्तों वाली केमेस्ट्री है और दोनों एक दूसरे का बहुत ख़याल रखती हैं। स्टार किड होने के बाद भी दोनों को घरेलू कामों से परहेज़ नहीं है।