इस एक्टर ने की करीना कपूर पर फिल्म बनाने की मांग
करीना कपूर की फैंस लिस्ट में बॉलीवुड के यंगस्टर्स हीरो भी शामिल हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने उन्हें अपना पहला क्रश बताकर चौंका दिया था और अब तो वो आर बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में करीना कपूर के साथ रोमांस करते भी नजर आएंगे।
मुंबई। करीना कपूर की फैंस लिस्ट में बॉलीवुड के यंगस्टर्स हीरो भी शामिल हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने उन्हें अपना पहला क्रश बताकर चौंका दिया था और अब तो वो आर बाल्की की फिल्म 'की एंड का' में करीना कपूर के साथ रोमांस करते भी नजर आएंगे।
राखी सावंत ने राधे मां पर भी खोला मुंह, पढ़ें क्या कहा
खैर, लगता है उनकी तरह सिद्धार्थ मल्होत्रा भी करीना कपूर पर फिदा हैं। तभी तो उन्होंने उन पर फिल्म तक बनाने की मांग कर डाली है। जी हां, सिद्धार्थ ने कहा है कि फिल्म निर्माताओं को करीना पर फिल्म बनानी चाहिए, क्योंकि वह बहुत ही रोचक और दिलचस्प इंसान हैं।
मल्लिका शेरावत ने राधे मां बनने की खबर पर किया ट्वीट
फिलहाल सिद्धार्थ फिल्म 'ब्रदर्स' के रिलीज होने का इंतजार है। इस फिल्म में करीना भी 'मेरा नाम मैरी' आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी। यह पहले ही ऑडियंस के बीच आ चुका है और काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस आइटम सॉन्ग में करीना, सिद्धार्थ को रिझाती दिखेंगी।
जानें, शाहरुख ने क्यों 'चेन्नई एक्सप्रेस' की टीम को कहा थैंक्स
सिद्धार्थ ने उनके बारे में कहा, 'करीना बहुत ही दिलचस्प इंसान हैं। वह जो करती हैं, उससे उनको बहुत लगाव होता है। इसका असर स्क्रीन पर भी दिखता है। सेट पर वह पर्याप्त रिहर्सल करती हैं। वह जिस तरीके से अपने काम को अंजाम देती हैं, मुझे वह बहुत पसंद है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।