Move to Jagran APP

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को दिया ऐसा सबक, भुला नहीं पाएंगे जिंदगी भर

शाहरुख ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में शाहरुख और आर्यन एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। इन दोनों का अक्‍स गाड़ी के शीशे में नजर आ रहा है।

By Tilak RajEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2016 08:02 AM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2016 08:12 AM (IST)

नई दिल्ली। कहते हैं कि बच्चे का पहला स्कूल घर होता है। बच्चा पहली शिक्षा माता-पिता से ही लेता है। शाहरुख खान ने भी अपने बेटे आर्यन को एक ऐसा सबक दिया है जो जिंदगी भर उन्हें याद रहेगा। आर्यन फिल्म की मेकिंग की पढ़ाई शुरू करने जा रहे हैं।

शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन को दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय छोड़ने गए थे। यहां आर्यन फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने गए हैं। शाहरुख अपनी पूरी फैमिली को लेकर कैलिफोर्निया गए थे। फैमिली के साथ यहां उन्होंने काफी एंज्वॉय किया। इस दौरान शाहरुख ने आर्यन को एक ऐसा सबक दिया, जो आने वाले दिनों में उनके बहुत काम आएगा।

तस्वीरें : जब बेटे आर्यन के कॉलेज पहुंचे शाहरुख तो हुआ ये हाल

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में शाहरुख और आर्यन एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। इन दोनों का अक्स गाड़ी के शीशे में नजर आ रहा है। शाहरुख और आर्यन इस फोटो में काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। फिर हो भी क्यों ना आर्यन अब परिवार से दूर रहकर यहीं पढ़ाई करने वाले हैं।

Objects in the mirror....r closest...sigh...!!!

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

इस फोटो के साथ शाहरुख ने कैप्शन लिखा है, 'Objects in the mirror....r closest...sigh...!!!' आईने में चीजें कितने करीब हैं। शाहरुख शायद आर्यन को यहां यह समझाना चाह रहे हैं कि कभी-कभी हमें लगता है कि हम किसी के बेहद करीब है, लेकिन यकीकत में ऐसा होता नहीं है। जैसे आईने में हमें दो लोग करीब नजर आते हैं, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है।

बेटे ने मारी शाहरुख खान को लात, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल!

दरअसल, शाहरुख ने जमीन से आसमान तक का सफर तय करने में बहुत मुश्किलों का सामना किया है। इसलिए वह जानते हैं कि जो दिखाई पड़ता है, असल में अमातार पर वैसा होता नहीं है। अब यही सबक उन्होंने आर्यन की भी दिया है।

इन बॉलीवुड सितारों ने फैन्स से ही कर ली शादी, देखें तस्वीरें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.