Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अपने दोस्तों के साथ मुंबई की बारिश को इंजॉय करतीं दिखीं शाह रुख़ ख़ान की स्टार डॉटर सुहाना, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 08:11 AM (IST)

    बारिश के मौसम में आनंद उठाती सुहाना की यह ताज़ा तस्वीरें बताती हैं कि मुंबई के लोग वाकई बारिश को खूब इंजॉय करते हैं।

    अपने दोस्तों के साथ मुंबई की बारिश को इंजॉय करतीं दिखीं शाह रुख़ ख़ान की स्टार डॉटर सुहाना, देखें तस्वीरें

    मुंबई। शनिवार को मुंबई में देर शाम झमाझम बारिश हुई। देर रात तक अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक थम गयी थी। बावजूद इसके काफी लोग अपने वीकेंड को खुशगवार बनाने के लिए घरों से बाहर निकले। बारिश का आनंद लेने वालों में शाह रुख़ ख़ान की पॉपुलर स्टार डॉटर सुहाना ख़ान भी नज़र आयीं। सुहाना अपने कुछ खास दोस्तों के साथ पीवीआर जुहू के आस-पास देखी गयीं। तस्वीरें तो यही बयां कर रही हैं कि सुहाना ने इस मौसम का खूब इंजॉय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप देख सकते हैं सुहाना कितनी हैप्पी मूड में नज़र आ रही हैं। सुहाना खुद कार की अगली सीट पर बैठी हैं तो पीछे की सीट पर उनकी कुछ दोस्त भी नज़र आ रही हैं। हमने देखा है कि सुहाना जब भी अपने घर से बाहर निकलतीं हैं फोटोग्राफर्स उनकी तसवीरें खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

    यह भी पढ़ें: डिवोर्स के बाद भी हैं नज़दीकियां, फिर साथ दिखे रितिक रोशन और सुजैन, देखें तस्वीरें

    बता दें कि सुहाना मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती हैं, लेकिन शाह रुख़ चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें। बहरहाल, इन तस्वीरों में सुहाना काफी खूबसूरत लग रही हैं।

    शनिवार को दिन के वक्त मुंबई में मौसम बेहद गर्म था। लेकिन, शाम होते-होते बारिश ने यहां का मौसम सुहाना कर दिया और फिर सुहाना का तो नाम ही सुहाना है! क्या कहते हैं?

    यह भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया को देख मुस्कुरा देंगे आप, शू पे दिखा मूंछ और लाल होंठों के निशा, देखें तस्वीरें

    सुहाना हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। बारिश के मौसम में आनंद उठाती सुहाना की यह ताज़ा तस्वीरें बताती हैं कि मुंबई के लोग वाकई बारिश को खूब इंजॉय करते हैं।