अपनी मम्मी से रात में तीन बजे क्या डिस्कस करते हैं करण, शाह रुख़ ने खोला राज़
करण की अॉटोबायोग्राफी की लॉन्चिंग के मौके पर किंग ख़ान मौजूद थे। खास बात यह है कि, किताब में एक पूरा अध्याय शाह रुख़ को डेडिकेट किया गया है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाह रुख़ ख़ान और करण जौहर के सबसे करीबी मित्रों में से एक हैं। करण की ऑटोबायोग्राफी की लॉन्चिंग पर शाह रुख़ ने करण के बारे में एक दिलचस्प राज़ खोला है।
इवेंट के दौरान शाह रुख़ ने बताया कि करण बहुत अच्छे बेटे हैं और करण इतने अच्छे बेटे हैं कि वे अपनी मां से आज भी वक़्त निकाल कर बात करते हैं। फिर चाहे रात के तीन भी क्यों न बज रहे हों। वह अपनी मां से टेलीशॉपिंग के बारे में भी बातें शेयर करते हैं। शाह रुख़ का मानना है कि करण बहुत इमोशनल हैं और फेमिली पर्सन हैं। वे जितना रिश्तों को समझते हैं उतना कोई नहीं। इसलिए इस किताब का टाइटिल अंसुइटेबल बॉय नहीं बल्कि गुड बॉय होना चाहिए था। शाह रुख़ ने करण को ढ़ेर सारी विशेस दी। किंग ख़ान ने करण के बारे में कहा कि करण भगवान की तरफ से भेजा गया बेस्ट गिफ्ट है मेरे लिए।
करण जौहर ने किया खुलासा, पापा बनने के लिए कर रहे हैं ये प्लानिंग!
करण की अॉटोबायोग्राफी की लॉन्चिंग के मौके पर किंग ख़ान मौजूद थे। खास बात यह है कि, किताब में एक पूरा अध्याय शाह रुख़ को डेडिकेट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।