Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ख़ान ने 'फिल्लौरी' के लिए अनुष्का को इस अंदाज़ में दी शाबासी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 07:29 AM (IST)

    अनुष्का बताती हैं कि अंशय लाल की राइटिंग की वजह से उन्हें ये किरदार समझने और करने में मज़ा आया। ऐसे किरदारों के साथ आप कई और मज़ेदार चीज़ें जोड़ सकते हैं।

    शाह रूख़ ख़ान ने 'फिल्लौरी' के लिए अनुष्का को इस अंदाज़ में दी शाबासी

    मुंबई। अनुष्का शर्मा की दूसरी होम प्रोडक्शन फ़िल्म फिल्लौरी 24 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है। अनुष्का ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने के पीछे वजह का खुलासा किया है। 

    फिल्लौरी को अनुष्का के बैनर क्लीन स्लेट फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके डायरेक्टर न्यूकमर अंशय लाल हैं। पीटीआई के साथ हुए इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा- ''भूतों के अस्तित्व को मानना विश्वास की बात है लेकिन हमने इसमें भरोसा किया है। हमने एक दोस्ताना भूत की कल्पना की है, जो इंसानों से उतना ही डरता है, जितना कि इंसान उससे। इसके अलावा एक एनआरआई लड़के की पेड़ से शादी और भूत का उसकी बीवी बन जाना दिलचस्प कांसेप्ट था। हम इसकी बैकग्राउंड में एक लव स्टोरी दिखा सकते थे।'' 

    इसे भी पढ़ें- दबंग सलमान का भी लगता है डर, इनके सामने हो जाती है बोलती बंद

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का बताती हैं कि अंशय लाल की राइटिंग की वजह से उन्हें ये किरदार समझने और करने में मज़ा आया। ऐसे किरदारों के साथ आप कई और मज़ेदार चीज़ें जोड़ सकते हैं। फ़िल्म में अनुष्का के साथ पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरज़ादा लीड रोल्स में हैं। फ़िल्म में अनुष्का ने भूतिया दुल्हन का रोल निभाया है। उधर, शाह रूख़ ने ट्वीट करके अनुष्का को ऐसी फ़िल्म बनाने के लिए बधाई दी है, जिसमें वो यक़ीन करती हैं।

    इसे भी पढ़ें- केट विंस्लेट का खुलासा, बचपन में उनके साथ होता रहा ये सुलूक़ फिर एक दिन...