Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: कटरीना कैफ़ के लिए इस फ़िल्म में शाह रुख़ दिखाएंगे अपनी रंगबाज़ी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jun 2017 11:40 AM (IST)

    फ़िल्म का नाम अब तक फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन क़यास लगाए जा रहे हैं कि फ़िल्म का शीर्षक शाह रुख़ के किरदार को देखते हुए रखा जा सकता है।

    Exclusive: कटरीना कैफ़ के लिए इस फ़िल्म में शाह रुख़ दिखाएंगे अपनी रंगबाज़ी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रईस में शाह रुख़ ख़ान की रईसी तो आपने देख ली। अब तैयार हो जाइए किंग ख़ान की रंगबाज़ी देखने के लिए। आनंद एल राय अभी तक शीर्षकहीन फ़िल्म में शाह रुख़ एक नए अवतार में सामने आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि वह इस फ़िल्म में थोड़े रुआबदार किरदार में होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म मेरठ की पृष्ठभूमि पर है और इसे चुनने की वजह भी यही है कि फ़िल्म में शाह रुख़ का जो किरदार है, वह रंगबाज़ मिज़ाज का होगा, जिसे फ़िल्मों का ज़बरदस्त चस्का है। फ़िल्म में उसे कटरीना कैफ़ का फैन दिखाया जाएगा और कटरीना के प्रेम में वह रंगबाज़ी दिखाने में पीछे नहीं हटेगा। ख़ास बात ये भी है कि तिग्मांशु धूलिया फ़िल्म में शाह रुख़ के पिता के किरदार में होंगे। ख़बर है कि उनके और शाह रुख़ के बीच काफी मज़ेदार सीन गढ़े गए हैं।

    यह भी पढ़ें: डिवोर्स के बाद भी हैं नज़दीकियां, फिर सुज़ैन के साथ दिखे रितिक रोशन

    बताते चलें कि फ़िल्म का नाम अब तक फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन क़यास लगाए जा रहे हैं कि फ़िल्म का शीर्षक शाह रुख़ के किरदार को देखते हुए रखा जा सकता है।