Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख़ ख़ान की स्टार डॉटर सुहाना जब करण जौहर के घर पहुंची, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 02:56 PM (IST)

    ....शाह रुख़ ख़ान ने उन लड़कों को अच्छी-खासी नसीहत दे डाली है जो उनकी बेटी सुहाना को डेट करने की ख्वाहिश रखते हैं।

    शाह रुख़ ख़ान की स्टार डॉटर सुहाना जब करण जौहर के घर पहुंची, देखें तस्वीरें

    मुंबई। इनदिनों स्टार डॉटर्स का जलवा है। श्री देवी की बेटी जहान्वी कपूर से लेकर सैफ अली ख़ान की बेटी सारा तक हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। गुरुवार शाम शाह रुख़ ख़ान की पॉपुलर डॉटर सुहाना ख़ान करण जौहर के घर पहुंची। गौरतलब है कि करण और एसआरके की फॅमिली काफी करीब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लेटेस्ट तस्वीर में सुहाना कार की अगली सीट पर बड़ी सीरियस मूड में बैठी हुई दिख रही हैं। सुहाना को मालुम है कि कैमरा उन्हीं पर है!

    ये भी पढ़ें: अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा जब निकलीं शॉपिंग पर, देखें तस्वीरें

    वैसे करण जौहर के घर सुहाना के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी स्पॉट किये गए। बता दें कि सुहाना मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं।

    ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के बेटे आरव जब आये अपने इस 'खास दोस्त' के साथ नज़र, अंदर देखें तस्वीरें

    सुहाना को लेकर डैड शाह रुख़ भी हर पिता की तरह केयरिंग हैं। क्या आप जानते हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू में शाह रुख़ ख़ान ने उन लड़कों को अच्छी-खासी नसीहत दे डाली है जो उनकी बेटी सुहाना को डेट करने की ख्वाहिश रखते हैं।

    ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर की ये लेटेस्ट तस्वीरें देखीं क्या आपने, हुबहू श्रीदेवी लग रही हैं

    किंग खान ने उस इंटरव्यू में एक तरह से ऐसा सोचने वालों को साफ़ साफ़ धमकी ही दे डाली है कि वो ऐसा सोचे भी नहीं।