Photos: जाह्नवी कपूर की ये लेटेस्ट तस्वीरें देखीं क्या आपने, हुबहू श्रीदेवी लग रही हैं
जाह्नवी कैमरे के सामने अब पहले से कहीं ज्यादा कांफिडेंट नज़र आती हैं, हालांकि, छोटी बहन ख़ुशी भी काफी टशन में रहती हैं...
मुंबई। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का अपना स्टाइल और टशन है। जहां जाती हैं, नज़र में रहती हैं। उनकी एक तस्वीर आती है और सोशल मीडिया में वाइरल हो जाती है। पापा बोनी कपूर और छोटी बहन ख़ुशी कपूर के साथ जाह्नवी की ताज़ा तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से आयी हैं!
जाह्नवी हमेशा ख़बरों में रहती हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोविंग भी है। युवाओं में वह काफी पॉपुलर है। कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी अपने फैशन को लेकर वो चर्चा में बनी रहती हैं। इस लेटेस्ट तस्वीर में देखिये जाह्नवी हुबहू अपनी मां श्रीदेवी सी ही दिख रही हैं। देखिये, वही आंखें, वही नैन नक्श...
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के बेटे आरव जब आये अपने इस 'खास दोस्त' के साथ नज़र, अंदर देखें तस्वीरें
बता दें कि जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में इंट्री करने वाली है। कहा जा रहा है कि आजकल जाह्नवी को उनके पिता बोनी कपूर अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग दिलवाने में लगे हैं।
जाह्नवी कैमरे के सामने अब पहले से कहीं ज्यादा कांफिडेंट नज़र आती हैं, हालांकि, छोटी बहन ख़ुशी भी काफी टशन में रहती हैं। नीचे की तस्वीर में आप ख़ुशी कपूर को देख पा रहे हैं...
वैसे दोनों बेटियों की मॉम इनके साथ एयरपोर्ट पर नज़र नहीं आयीं। इस बीच बता दें कि श्री देवी जल्द ही बड़े परदे पर अपनी फ़िल्म 'मॉम' से वापसी कर रही हैं। 'मॉम' के निर्माताओं में से एक नाम बोनी कपूर का भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।