Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : शाहरुख ने प्राग में शुरू की इम्तियाज अली की फिल्‍म की शूटिंग

    शाहरुख खान और इम्तियाज अली की तो साथ में यह पहली फिल्‍म है, मगर इससे शाहरुख और अनुष्‍का शर्मा की जोड़ी की एक बार फिर वापसी होने जा रही है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 21 Aug 2016 03:36 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म सेट पर वापसी हो गई है। 'रईस' और 'डियर जिंदगी' की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख खान एक महीने की छुट्टी पर थे। अब उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म 'द रिंग' की शूटिंग प्राग में शुरू कर दी है। उनके साथ शाहरुख की यह पहली फिल्म है और उन्हेंं बेहद मजा आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही दिन 'हैप्पी भाग जाएगी' बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स

    शाहरुख ने ट्वीट कर प्राग में होने की जानकारी दी थी और अब वहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए हैं, जिनमें वो शूटिंग स्थल पर नजर आ रहे हैं। इनमें शाहरुख ब्लू शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं और प्राग में भी उनके फैंस की कोई कमी नहीं है। वो भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं।

    SRK on the set of #TheRing in Prague. 💙

    A video posted by Shah Rukh Khan Lovers 😘❤️ (@srk_lovers) on

    अपने इस बुरे अतीत को भुला देना चाहते हैं हनी सिंह

    यह एक गाने की शूटिंग के दौरान का वीडियो है। लगता है इम्तियाज अपनी फिल्म की शुरुआत म्यूजिकल फ्लेवर के साथ शुरू करने वाले हैं।

    Video 2 : #SRK @iamsrk on the sets of Imtiaz Ali's film #TheRing in Prague .. ❤️😍

    A video posted by @awatif_srk on

    मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें यहां

    शाहरुख और इम्तियाज की तो साथ में यह पहली फिल्म है, मगर इससे शाहरुख और अनुष्का शर्मा की जोड़ी की एक बार फिर वापसी होने जा रही है। अब तक दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक हैं जान' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।