शाहरुख इसलिए महसूस कर रहे हैं गिल्ट!
शाहरुख खान समय-समय पर अपने बेटे अबराम के फोटो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अबराम के ढेरों फोटो इसका प्रमाण है। लेकिन शाहरुख को अब अपने इस काम पर गिल्ट महसूस हो रहा है।
मुंबई। शाहरुख खान समय-समय पर अपने बेटे अबराम के फोटो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अबराम के ढेरों फोटो इसका प्रमाण है। लेकिन शाहरुख को अब अपने इस काम पर गिल्ट महसूस हो रहा है।
टीवी एक्ट्रेस सारा खान के इस सिंदूर में छिपा है गहरा राज
इस बात से शाहरुख खुद भी परेशान हैं। शाहरुख खान ने बुधवार को टि्वटर पर लिखा- 'हां मैं भी गिल्टी महसूस कर रहा हूं ऐसा पिता बन कर जो अपने बच्चों की फोटो से सबको बोर करता रहता है। मैट्रिक्स रिलोडेड।' इस मैसेज के साथ शाहरुख ने अपने बेटे की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इस फोटो में अबराम ब्लैक जैकेट में शैगी हेयर के साथ नजर आ रहे हैं।
शाहरुख इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि बुल्गारिया में चल रही है।
शाहरुख ने अबराम की एक ओर फोटो शेयर की है जिसमें वह बार्सिलोना में उनकी कजन आलिया के साथ नजर आ रहे हैं। पिछले महीने ही अबराम दो साल के हुए हैं।
जिस पाक एक्ट्रेस को रणबीर ने किया था फ्लाइंग किस, उसे मिली फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।