'वजह तुम हो' के पोस्टर्स में दिखा सना खान का ये हॉट अवतार
चर्चा है कि 'वजह तुम हो' में सना एक वकील का किरदार निभा रही हैं, मगर पोस्टर्स को देखते हुए लग रहा है कि वो इस फिल्म में कई बोल्ड सीन देती नजर आएंगी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। 'हेट स्टोरी 3' के डायरेक्टर विशाल पंड्या एक और इरॉटिक-थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल है 'वजह तुम हो'। मेकर्स ने इसके पोस्टर्स जारी किए हैं जिसमें सना खान हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल भी हैं।
चर्चा है कि 'वजह तुम हो' में सना एक वकील का किरदार निभा रही हैं, मगर पोस्टर्स को देखते हुए लग रहा है कि वो इस फिल्म में कई बोल्ड सीन देती नजर आएंगी।
इसके साथ ही इस बात की जानकारी भी दी गई है कि 'वजह तुम हो' का ट्रेलर 14 अक्टूबर को रिलीज होगा और फिल्म दो दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें- आखिरकार करण जौहर ने इस काम के लिए ट्विंकल खन्ना को मना ही लिया
यह भी पढ़ें- चल गया पता, कब रिलीज हो रही दीपिका, रणवीर और शाहिद की 'पद्मावती'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।