Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बिताए सलमान के दिनों पर बनेगी फिल्म

    सुनने में आ रहा है कि सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले पर एक फिल्म बनाई जा रही है। इस मामले पर अंतिम फैसला 25 फरवरी को आना है लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूट की जा रही है।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 16 Feb 2015 12:08 PM (IST)

    मुंबई। सुनने में आ रहा है कि सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले पर एक फिल्म बनाई जा रही है। इस मामले पर अंतिम फैसला 25 फरवरी को आना है लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूट की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बदलापुर' में वरुण धवन और यामी गौतम का लिप-लॉक

    रंजीत शर्मा की फिल्म 'कैदी नंबर 210' से एक्टिंग की शुरुआत करने जा रहे महेश सैनी सलमान के साथ जेल में रह चुके हैं। फिल्म में वो अपने ही किरदार में नज़र आएंगे। इस मामले की सुनवाई के दौरान जब सलमान को 72 घंटों की रिमांड पर जेल भेजा गया था, उस वक्त वो कैदी नंबर 210 थे। जेल में सलमान और महेश एक ही सेल में रहे थे।

    एक अंग्रेजी अखबार से बात करते रंजीत शर्मा ने कहा, 'मैंने सलमान के ड्राइवर हरीष धुलानी को साइन कर लिया है और हम उसी जिप्सी का इस्तेमाल करेंगे जो सलमान शिकार के दौरान चला रहे थे।'

    हनी सिंह ने पोस्ट की तस्वीर, सेहत में सुधार

    खबर के मुताबिक रंजीत पिछले एक दशक से इस मामले पर करीब से नज़र बनाए हुए हैं और वो किसी भी तरह की अटकलों से नहीं डरते। उन्होंने कहा, 'मैं जोधपुर का रहने वाला हूं, कागजातों का काम चल रहा है और मैंने सभी जरूरी अनुमतियां ले ली हैं। हम 25 फरवरी को कोर्टरूम का सीन शूट करेंगे जिस दिन सलमान पर फैसला आना है।'

    हालांकि रंजीत इस फिल्म में सलमान को नहीं ले रहे हैं और न ही ये उनकी बायोपिक है। उन्होंने कहा, 'सलमान की तरह दिखने वाले उसमान खान उनका किरदार निभाएंगे। मैं ऐश्वर्या राय और कट्रीना कैफ के किरदारों के लिए नई अभिनेत्रियों को साइन करूंगा। मुझे सलमान बेहद पसंद हैं। फिल्म उनकी गलत छवि नहीं दिखाएगी।'

    खैर देखते हैं कि अगर ये सलमान की बायोपिक नहीं है तो निर्देशक इसमें क्या परोसने वाले हैं।

    इंटरनेट पर वायरल हुई इस अभिनेत्री की सेमी न्यूड तस्वीरें