सल्लू के दिल के दरवाजे से घर में बसी लुलिया
दिल के दरवाजों के साथ सलमान ने खोली घर की खिड़कियां मुंबई। सल्लू मियां के प्यार के चर्चे तो हमेशा से ही जग मशहूर रहे हैं और अब तो उन्होंने प्यार के ल ...और पढ़ें

मुंबई। कई देशी-विदेशी बालाओं से इश्क लड़ाने को लेकर चर्चा में रहे सल्लू मियां के दिल को लगता है अब असली ठिकाना मिल गया है। सभी चाहते हैं कि वो अपना घर जल्द से जल्द बसा लें और उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली है।
खबर है कि सलमान इन दिनों जिस रोमानियन बाला लुलिया वंतुर के साथ अपना ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं उसे उन्होंने पिछले तीन महीनों से बांद्रा स्थित अपने घर में जगह दे रखी है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सलमान ने अपनी किसी गर्लफ्रैंड को घर में जगह दी है, बल्कि इससे पहले कट्रीना कैफ को भी उन्होंने अपने घर में रहने की जगह दी थी। लेकिन इस प्रेम कहानी का किस तरह से अंत हुआ वह जगजाहिर है।
इस मामले में सलमान कहते हैं, मैं लुलिया के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता हूं।' उसे मुंबई के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है इसलिए उसे अंजान शहर में छोड़ना सही नहीं होगा।
गौरतलब है कि सलमान ने लुलिया को बहुत पहले ही अपने माता-पिता से मिलवाया था। उन्हें लुलिया काफी पसंद भी आई थी। इन दिनों सलमान और लुलिया काफी नजदीक भी आए। दोनों मुंबई के कई रेस्तरां में एक साथ देखे भी गए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।